Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विश्व महिला दिवस पर ‘‘शक्ति वाहिनी’’ बाईक रैली हेलमेट के साथ : NN81

 देबोजित बनर्जी चीफ ब्यूरो रायपुर छत्तीसगढ़


रायपुर ब्रेकिंग।विश्व महिला दिवस पर ‘‘शक्ति वाहिनी’’ बाईक रैली हेलमेट के साथ 



वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से लगभग 6000 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें से लगभग 4000 ऐसे लोगों की मृत्यु हुई है जिन्होने दो पहिया वाहन चालन करते समय हेलमेट धारण नही किया था , यदि उक्त दोपहिया वाहन चालक हेलमेट धारण किये रहते तो संभवत उनकी जान बच सकती थी । मोटरयान अधिनियम में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करना आवश्यक बताया गया है, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में यातायात नियंत्रण करने वाले सभी एजेसिंयों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने हेतु जागरूकता अभियान के साथ साथ वैधानिक कार्यवाही भी किया जाता है फिर भी दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण नही किया जाता है जिससे राज्य में काफी लोगों का मृत्यु हो रही है यह आकंडा लगातार बढ़ रहा है । 

दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चालन करते समय हेलमेट धारण के संबंध में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जेसीआई रायपुर नोबल, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर, अर्न्तविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा ) पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का ‘‘शक्ति वाहिनी’’ बाईक रैली हेलमेट के साथ दिनांक 10.03.2024 को बाईक रैली का आयोजन किया गया है । ‘‘शक्ति वाहिनी’’  बाईक रैली - नेताजी सुभाष स्टेडियम से प्रारंभ होकर राजीव गांधी चौक- कोतवाली चौक- सदर बाजार सद्दाणी चौक- सत्ती बाजार चौक- कंकाली पारा- पुरानी बस्ती थाना चौक- बुढ़ेश्वर चौक- श्याम टाकीज तिराहा- बुढ़पारा बिजली आफिस चौक - नगर निगम भवन के सामने होकर महिला थाना चौक - राजीव गांधी चौक से नेताजी सुभाष स्टेडियम वापस होगी । 

     नेताजी सुभाष स्टेडियम में यातायात नियमों का जानकारी एवं पालन के प्रति जागरूकता लाये जाने हेतु     ‘‘स्टे फिट विथ मी’’  संस्था द्वारा योगा, जुम्बा एवं नुक्कड़ नाटक अन्य आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा 

हेलमेट के साथ अपना फोटो इंस्टग्राम, फेसबुक में जेसीआई रायपुर नोबल एवं सड़क सुरक्षा मितान को टेग कर अपलोड करें, दिनांक 09 मार्च 2024 के शाम तक सर्वाधिक लाईक्स वाले 100 प्रतिभागी को आर्कषक पारितोषिक से नवाजा जावेगा । साथ ही जेसीआई रायपुर नोबल, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर, अर्न्तविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय रायपुर अपील करता है कि ‘‘शक्ति वाहिनी’’ बाईक रैली हेलमेट के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़े एवं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण के संबंध में नेक कार्य के जागरूकता अभियान को सफल बनावें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes