कार्रवाई से बौखलाया रेत माफिया ग्रामीणों से कर रहा था गाली गलौज,पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

कार्रवाई से बौखलाया रेत माफिया ग्रामीणों से कर रहा था गाली गलौज,पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

15/03/2024 | मार्च 15, 2024 Last Updated 2024-03-15T16:57:25Z
    Share on

 रिपोर्ट - गजेंद्र पटेल l


 लोकेशन- जनपद बिछिया/ जिला मंडला? 



 स्लग -  कार्रवाई से बौखलाया रेत माफिया ग्रामीणों से कर रहा था गाली गलौज,पुलिस ने किया गिरफ्तार



मंडला। मंगलवार को टाटरी पुलिस  द्वारा फारुख खान नामक ट्रेक्टर चालक से कान्हा मेन रोड में इंद्री तिराहे के पास अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था। कार्रवाई के बाद टाटरी क्षेत्र में सक्रिय रेत माफिया राजू खान पिता मुबारक खान बौखला गया था और शुक्रवार सुबह कामता के ग्रामीणों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज तथा विवाद कर रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी विकास तोमर  द्वारा मौके पर पहुंच कर रेत माफिया को गिरफ्तार किया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि रेत माफिया राजू खान अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले काफी दिनों से टाटरी क्षेत्र में बंजर नदी से अवैध रेत उत्खनन करवा रहा था तथा ग्रामीणों को दबंगई दिखा रहा था। वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राजू खान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा में प्रयोग कर रहा था तथा एक व्यक्ति से लेनदेन करता हुआ दिखाई दे रहा था।