*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा गुम हुये बच्चे को परिजनो से मिलाना*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आगरा अनुभाग आगरा द्वारा चलाये जा रहे अभियान *आपरेशन मुस्कान* के अन्तर्गत गुम हुये बच्चों को परिजनो से मिलाने के क्रम में आज दिनांक 15.03.24 को समय करीब 00.45 बजे जीआरपी कन्ट्रोल आगरा से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्चा जिसका नाम यश दुबे पुत्र त्रिवेन्द्र दुबे निवासी क्री मौहल्ला थाना कोतवाली विदिशा (म.प्र.) उम्र करीब 14 वर्ष जो कि घर से बिना बताये नाराज होकर विदिशा से मालवा एक्स0 से जा रहा है इस सूचना पर थानाध्य़क्ष जीआरपी मथुरा जं0 द्वारा उक्त बच्चे की फोटो को थाना ग्रुप पर डालकर सभी जवानो को उस सम्बन्ध में सूचित किया गया रात्रिधिकारी व ड्यूटी पर तैनात सभी जवानो को थाने पर एकत्रित किया गया समय करीब 3.10 पर मालवा ट्रेन प्लेटफार्म न0-2 पहुची सम्पूर्ण फोर्स की तत्परता के कारण कम समय में सम्पूर्ण ट्रेन की चैकिंग करते हुए बच्चे को ट्रेन की जनरल बोगी से सकुशल बरामद कर थाने लाया गया बच्चे से सालीनता से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम यश दुबे पुत्र त्रिवेन्द्र दुबे निवासी क्री मौहल्ला थाना कोतवाली विदिशा (म.प्र.) बताया जिसकी सूचना तत्पशचात जीआरपी कन्टोल रूम व थाना विदिशा म.प्र. व बरामद बच्चे के माता पिता को उनके मो0-997779**** पर दी गयी बच्चे की बरामदगी की सूचना पाकर बच्चे के परिजनो ने राहत की सांस ली तथा पुलिस द्वारा तत्परता से की गयी कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रसंशा की व बच्चे को उसके पिता त्रिवेन्द्र दुबे के सुपुर्द कर रवाना किया गया ।
*बरामद करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआरपी मथुरा जं0
2. उ0नि0श्री आशुतोष सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0
3. है.का. सुनील जीआरपी थाना मथुरा जं0
4. है.का. अवनीश कुमार जीआरपी थाना मथुरा जं0
5. है.का. गौरी शंकर जीआरपी थाना मथुरा जं0
6. का. अनुपम शर्मा जीआरपी थाना मथुरा जं0