अवैध शराब तस्करी पर शहर पुलिस की कार्रवाई, कुल 05 लाख 39 हजार 200 रूपये का माल जब्त: NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब तस्करी पर शहर पुलिस की कार्रवाई, कुल 05 लाख 39 हजार 200 रूपये का माल जब्त: NN81

06/05/2025 | मई 06, 2025 Last Updated 2025-05-06T14:19:03Z
    Share on

 Reported By: Javid sekh

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


अवैध शराब तस्करी पर शहर पुलिस की कार्रवाई, कुल 05 लाख 39 हजार 200 रूपये का माल जब्त: 

नंदुरबार:-  पुलिस निरीक्षक श्री अमित कुमार मनेल दि. दिनांक 05/05/2025 को गोपनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि लाल रंग के चार पहिया वाहन में इसाम नामक व्यक्ति नंदुरबार शहर के कंजरवाड़ा की ओर जाने वाली सड़क से विदेशी शराब का माल लेकर जा रहा है। श्रवण दत्त. एस. पुलिस निरीक्षक श्री के मार्गदर्शन में। अमित कुमार मानेल ने शहर पुलिस टीम से खबर की पुष्टि कर कार्रवाई करने को कहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर पुलिस की टीम कंजरवाड़ा क्षेत्र के गौतम नगर इलाके में कुछ दूरी पर रुकी। कुछ देर बाद कंजरवाड़ा की तरफ से एक लाल रंग का चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया। केरवा, खंडबारा, नवापुर जिला। नंदुरबार अपने साथी पंकज प्रकाश चौधरी, उम्र 34 वर्ष, संताजी चौक, खंडबारा, दि. नवापुर जिला. जब नंदुरबार से पूछा गया कि कार में क्या था तो उसने दो टूक जवाब दिया, कार की जांच करने पर उसमें विदेशी शराब की पेटियां मिलीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या नमुद इस्मा के पास माल के लिए कोई लाइसेंस है, तो उन्होंने कहा कि कोई लाइसेंस नहीं है। उक्त कार्रवाई में नगर पुलिस ने दो लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। 05 लाख 39 हजार 200 रूपये तथा वाहन व आरोपी के विरूद्ध सिटी थाना गु.आर. संख्या 284/2025 महा. मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 65 (ए) (ई), 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त, एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशीत कांबले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, नंदुरबार श्री. श्री अमित कुमार मानेल, नगर पुलिस स्टेशन, सपोनी के पुलिस निरीक्षक श्री संजय महाजन के मार्गदर्शन में-श्री। रविन्द्र बागुल, पौपानी श्री. स्वप्निल पाटिल, पोहेको भट्ट धनगर, सुनील वाकडे, पोकोणे/राहुल पंढारकर, भगवान मुंडे, हरेश कोली, किरण मोरे, मापोकोण/निम्बाबाई वाघमोडे द्वारा किया गया।