*जाट महासभा आष्टा द्वारा नगर के प्रमुख जनों का किया सम्मान*
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
जाट महासभा आष्टा द्वारा अध्यक्ष महेश जी जाट (काशी कलेक्शन) के निवास पर बैठक आयोजित कर नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉक्टर गंभीर जी पटेल जाट ,नगर पालिका अध्यक्ष रायसिंह जी मेवाड़ा , गल्ला मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष रुपेश जी राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल जी शर्मा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष नितिन जी सोनी आदि का पुष्पमाला एवं साफा बांधकर स्वागत किया एवं साथ ही श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर जाट समाज आष्टा प्रमुख डॉ जगदीश सोलंकी, गोकुल जी चौधरी ,एडवोकेट भूपेंद्र जी राणा ,नारायण सिंह जाट ,अर्जुन जी पटेल ,राजू जी जाट, भागीरथ जी जाट ,संदीप जी पटेल, शोभाराम जी जाट, धर्मेंद्र ठाकुर ,धनंजय जाट ,विष्णु जी जाट, कैलाश जी अध्यापक, राजू जी टांडा आदि समाजजन उपस्थित रहे। अंत मे एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राणा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।