आचार्य संहिता लगते ही प्रशासन आया एक्शन मोड में ,हटाने लगे पोस्टर बेनर : NN81

Notification

×

Iklan

आचार्य संहिता लगते ही प्रशासन आया एक्शन मोड में ,हटाने लगे पोस्टर बेनर : NN81

17/03/2024 | मार्च 17, 2024 Last Updated 2024-03-17T07:14:01Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


आचार्य संहिता लगते ही प्रशासन आया एक्शन मोड में ,हटाने लगे पोस्टर बेनर




एंकर - नैनपुर। - लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग  ने चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव कराने का एलान किया। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव में आखिरी फेज की वोटिंग एक जून को होगी। वहीं 4 जून को नतीजे आएंगे।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से प्रशासन सक्रिय हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर हटान का काम शुरू हो गया है। नगर निगम और नगर पालिकाओं की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर और झंडों को उतार दिया गया। यह कार्रवाई चुनाव आयोग की ओर से तिथियों की घोषणा करने के बाद ही शुरू हो गया।लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नैनपुर नैनपुर में चौराहा तिगड्डे और मेनरोड पर लगे हुए फ्लेक्स झंडा राजनीतिक  पार्टियों से जुड़े हुए फ्लेक्स और पोस्ट को निकलवाने की कार्यवाही की गई। जिसमें नैनपुर अनुविभाकीय अधिकारी गिडाम तहसीलदार नायब तहसीलदार नैनपुर थाना प्रभारी एवं नगर पालिका परिषद अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। नगर पालिका कर्मचारी के द्वारा नगर से फ्लेक्स बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई। जहां पर कुछ धार्मिक संस्थाओं ने झंडा निकालने को लेकर चर्चा की और समझाईस दी गई। जिसमें निकाली गई सामग्री को नगर पालिका प्रशासन अपने कब्जे में ले लिया है। वही नगर में बैनर पोस्टर निकलते समय लोगों का हजूम देखने को मिला और कौतूहल से लोग इस कार्यवाही को देखने लगे। इसके साथी नैनपुर पुलिस के द्वारा सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ पूरे नैनपुर में फ्लैग मार्च किया गया और कानून और शांति का संदेश दिया गया। मुख्य मार्गो से होते हुए पुलिस की टुकड़ी फ्लैग मार्च करते हुए वापस नैनपुर थाने पहुंची