कानपुर के नौबस्ता और जूही इलाके की नौ दुकानों में चोरी : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के नौबस्ता और जूही इलाके की नौ दुकानों में चोरी : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T07:08:42Z
    Share on

 खबर: कानपुर के नौबस्ता और जूही इलाके की नौ दुकानों में चोरी।



कानपुर के साउथ सिटी में चोरों ने नौबस्ता की मछरिया

में सात दु्कानों के ताले तोड़कर लाखों का माल उड़ा

दिया। इसके साथ ही जूही में भी एक साथ दो दुकानों

के ताले तोड़कर चोरों ने दुकान में कीमती सामान

पार कर दिया। एक साथ इतनी दुकानों पर चोरी होने

से आक्रोशित व्यापारियों ने हंगामा-बवाल भी किया।

डीसीपी ने जल्द चोरों के पकड़े जाने का आश्वासन दिया। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में शुक्ला मार्केट में छत से घुसे चोरों ने एक के बाद एक सात दुकानों का ताला तोड़ दिया। सुबह गारमेंट दुकानदार मनोज कुमार पांडेय,

उमाशंकर गुप्ता, सूरज प्रजापति, कास्मेटिक दुकानदार

रूबीना बानो, खुशनुमा और बैग दुकानदार सौरभ सोनी

की दुकान का ताला टूटा मिला। दुकान से लाखों का

कैश और माल चोर समेट ले गए। सात दुकानों का ताला

टूटने के बाद दो सिपाही पहले मौके पर पहुंचे फिर चौकी

इंचार्ज जांच करके लौट गए।

इससे आक्रोशित व्यापारियों ने हंगामा-बवाल शुरू

कर दिया। स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने

एकजुट होकर पुलिस का विरोध किया तो आनन-फानन

में फोरेसिक टीम और आला अफसर मौके पर जांच

करने पहुंचे।

डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी

जांच के दौरान बाइक सवार संदिग्ध चोर सीसीटीवी

फुटेज में कैद हुए हैं। चोरी का खुलासा करने के लिए

टीमों को लगाया गया है।


जल्द ही चोरों को अरेस्ट करके

जेल भेजा जाएगा।जूही थाना क्षेत्र के बसंती नगर में रामकुमार गुप्ता और

पुष्पा गुप्ता की अलग-अलग परचून की दुकान है।

रविवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो दोनों के ताले टूटे

मिले। रामकुमार और पुष्पा ने जूही थाने पर सूचना दी।

इसके बाद जूही एसओ फोर्स के साथ मौके पर जांच

करने पहुंचे। दोनों की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज

करके चोरों की तलाश की जा रही है।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर