ग्राम तुमान मे मड़ई मेला आयोजित, सोमवार शाम को होगा समापन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवको द्वारा आयोजित : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम तुमान मे मड़ई मेला आयोजित, सोमवार शाम को होगा समापन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवको द्वारा आयोजित : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T07:06:25Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- ग्राम तुमान मे मड़ई मेला आयोजित, सोमवार शाम को होगा समापन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवको द्वारा आयोजित। 



पोंडी उपरोड़ा खंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर, ग्राम तुमान में महाशिवरात्रि के अवसर पर तुमान उत्सव के नाम से 5 दिवसीय मड़ई मेले का आयोजन किया गया है, जिसका समापन आज शाम दिनांक 11/03/24 को मुख्य अतिथियों के उद्बोधन, भव्य झांकियों और जगराते (भजन संध्या) के साथ किया जाएगा, दरसल ग्रामीण अंचल मे ये महापर्व होना अपने आप मे गौरव की बात हैँ,   प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जो क्रमशः दिनांक 07/03/2024 को जटाशंकर नदी (अहिरन नदी बरबसपुर) से जल से भरे कलश लेकर शोभा यात्रा प्राचीन शिव मंदिर तक हुई, शिव लिंग पर जल चढ़ाकर भगवान शंकर से कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति ली गई, दिनांक 08/03/24 को बच्चों द्वारा मनमोहक एकल और सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें पुरे जिले से अनेकों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, दिनांक 09/03/2024 को पुरे क्षेत्र के माताओं और बहनों के लिए धर्म/संस्कृति और देश प्रेम से जुड़े विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें भी अधिक से अधिक माताओं और बहनों ने अपनी प्रतिभागिता दी, इस प्रतियोगिता मे कला संस्कृति धर्म को विषेस महत्व दिया गया, प्रत्येक प्रतियोगीता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए आकर्षक उपहारों की व्यवस्था की गई,  दिनांक 10/03/24 को क्षेत्र में सनातन संस्कृति की ध्वजा को और ऊंचा उठाने के लिए क्षेत्र के लोगों को हनुमान जी की मूवी दिखाई गई, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, आपको बता दे की यह पुरा कार्यक्रम ग्राम तुमान के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी स्वयं सेवकों के सहयोग से आयोजित कि गई वही स्वयं सेवकों ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम होना अपने आप मे गौरव की बात हैँ प्रति वर्ष ग्राम तुमान मे ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और बड़े रूप मे ये महोत्सव करने का प्रयास रहेगा।