निर्भीक मतदान व शांति व्यवस्था बनाए रखने सीआरपीएफ व पुलिस थाना ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च : NN81

Notification

×

Iklan

निर्भीक मतदान व शांति व्यवस्था बनाए रखने सीआरपीएफ व पुलिस थाना ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च : NN81

16/03/2024 | मार्च 16, 2024 Last Updated 2024-03-16T17:13:29Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


*निर्भीक मतदान व शांति व्यवस्था बनाए रखने सीआरपीएफ व पुलिस थाना ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च*



एंकर - नैनपुर  - लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अचार संहिता लगने के बाद शनिवार को सीआरपीएफ बल व  नैनपुर पुलिस थाना के साथ निकाला फ्लैग मार्च पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर के प्रमुख स्थलों पर पैदल व गाड़ी से सघन गश्त कर लोगों को मतदान के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा व सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट डेल्टा 148 सुरेश यादव  ने जनता को शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने का आश्वासन दिया। अफसरों ने चेताया कि चुनाव में किसी तरह के असामाजिक तत्वों की हरकतें बर्दाश्त नही की जाएंगी। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रभारी थाना पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। वही सरकारी संपत्तियों पर लगे हुए फ्लेक्स बैनर और पोस्टर नगर पालिका नैनपुर के सहयोग से हटाए गए  नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में भी निरंतर फ्लैग मार्च निकाल जाएगा और लोगों को बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने व कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी