Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पोड़ी उपरोड़ा के युवकों ने दिखाई इंसानियत, भटक रहे विक्षिप्त को नहला धुला कर कोरबा आश्रम भेजा गया, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा का रहा विषेस सहयोग : NN81

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा के युवकों ने दिखाई इंसानियत, भटक रहे विक्षिप्त को नहला धुला कर कोरबा आश्रम भेजा गया, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा का रहा विषेस सहयोग। 



पोड़ी उपरोड़ा, गुरसिया, चोटिया, जटगा जैसी क्षेत्रो में दिनों दिन मानसिक विक्षिप्तों की संख्या बढ़ रही है, जो लोगों के लिए खतरा भी बन रहे हैं। कुछ शांत रहते हैं लेकिन कुछ विक्षिप्त अचानक लोगों पर कभी कभी चिल्लाने लगते हैं या फिर मारने दौड़ते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार प्रसासन द्वारा इनकी व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, वही महीनो भर से पोड़ी मे भटक रहे मानसिक रोगी को पोड़ी उपरोड़ा के युवकों द्वारा इंसानियत की मिसाल क़ायम करते हुए इस विक्षिप्त की देखभाल की गई व भोजन कपड़े वगरह की व्यवस्था कर इनकी सफाई भी की जाती हैँ, समाज सेवक युवकों द्वारा सालो से जमे बाल की सफाई कराकर नहलाया धुलाया गया उसके बाद भूख से तङप रहे इस व्यक्ति को भोजन दी गई , दरसल कोरबा मे संचालित अपना घर सेवा आश्रम मे ऐसी विक्षिप्त या जिन माता या पिता को घर से निकाल दिया जाता हैँ उन्हें उस आश्रम मे शरण दी जाती हैँ और उनकी अपने ही परिवार की तरह सेवा की जाती, समाज सेवक नानक राजपूत ने आश्रम मे सम्पर्क किया जहाँ इन्हे भी आश्रम के संचालक राणा मुखर्जी ने आश्रम मे शरण देने की बात कही वही पोड़ी के सभी युवक जिसमे दिनेश दर्शन, गोपाल अग्रवाल, लिली श्रीवास, रमेश कुमार, प्रकास यादव, लक्की, श्यामेंंद्र, मंटोस, अमित के द्वारा इनकी सफाई करने मे मदद की गई, विशेष तौर पे मड़ाई निवासी रमेस, लिली श्रीवास, गोपाल की विषेस भूमिका रहि। वही कोरबा तक आश्रम पहुंचाने मे बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने सहयोग प्रदान किया वा 112 के माध्यम से इन्हे आश्रम छोड़वाया गया ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सभी युवकों वा बांगो पुलिस का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes