माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिनांक 12 मार्च 2024 को रु. 85,000 करोड से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण : NN81

Notification

×

Iklan

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिनांक 12 मार्च 2024 को रु. 85,000 करोड से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण : NN81

12/03/2024 | मार्च 12, 2024 Last Updated 2024-03-12T09:26:19Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिनांक 12 मार्च 2024 को रु. 85,000 करोड से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण ।


10 नए वंदे भारत एक्स्प्रेस, 4 वंदे भारत ट्रेन का विस्तार तथा अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ





एंकर - नैनपुर - माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रु. 85,000 करोड से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी ने 10 नए वंदे भारत एक्स्प्रेस, 4 वंदे भारत ट्रेन का विस्मार तथा अन्य रेल सेवाओं का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।

केन्द्र सरकार द्वारा आम लोगों को सस्ती और विश्वसनीय दवाएं उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहले चरण में देश के 17 राज्यों के 50 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है जहाँ प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए। इन रेलवे स्टेशनों के कॉनकार्स या सरकुलेटिंग एरिया में लगभग 120-130 वर्ग फुट के क्षेत्र में जन औषधि केन्द्र खोले गए। जिसका लाभ यहाँ आने-जाने वाले पैसेंजर्स सहित आमजनता व आगंतुकों सभी को इसका लाभ मिलेगा। जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाइयाँ मिलेगी जो बाजार में मिल रही नामी कंपनी की दवाओं के मुकाबले काफी सस्ती हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेल यात्रियों को भी इमरजेंसी में रेलवे स्ट्रेशन पर स्थित जन औषधि केंद्र से ही सस्ती दरों पर दवा प्राप्त कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

     दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र हेतु नैनपुर तथा नागभीड़ स्टेशन को चिन्हित किया गया, जहाँ जन औषधि स्टोर खोला गया हैं और नियमानुसार नैनपुर तथा नागभीड़ स्टेशन पर तीन वर्ष के लिए जन औषधि केंद्र संचालन हेतु ठेका आवंटित किया गया है।

       इसके अतिरिक्त माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित 1500 से अधिक से 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टालों को राष्ट्र को समर्पित किया। रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के 'वोकल फॉर लोकल' विजन को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए एक बाजार प्रदान करने तथा समाज के वंचितों वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर जुटाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने 'वन स्ट्रेशन वन प्रोडक्ट' (ओएसओपी) योजना शुरू की है।

        दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत पहले चरण में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत 15 स्टेशन- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, गोंदिया, नैनपुर, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, तुमसर रोड, भंडारा रोड, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सौसर, चांदाफोर्ट, नागभीड़, ब्रम्हपुरी, वडसा, एवं वारासिवनी रेलवे स्टेशनों पर उत्पाद बिक्री हेतु कुल 17 स्ट्रॉल शामिल है।


रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को ध्यान में रखते हुये स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय कपड़ों, हस्शिल्प, मिटटी से निर्मित वस्तुएं, हथकरघा, बांस के उत्पाद, वनोपज आदि को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय उत्पादों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाम मात्र शुल्क के साथ स्थानीय उत्पादों को 15-15 दिनों के लिए यह व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए कियोस्क स्ट्रॉल का निर्माण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद द्वारा किया गया है। स्ट्रेशन पर कियोस्क रेलवे द्वारा अपने खर्च पर लगाकर दिया गया हैं। इस योजना के तहत रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा। प्रत्येक रेलवे स्ट्रेशन को एक स्थानीय उत्पाद के लिए प्रचार केंद्र की तरह देखा जा सकता है। यह किसानों और कृषि एवं उसके सहयोगी उद्यमों के लिए अधिक कुशल विकसित करने में मदद करेगा और स्टेशनों से गुजरने वाले व्यापक दर्शकों, यानी रेलवे यात्रियों के लिए अद्वितीय क्षेत्रीय उत्पाद पेश करेगा। इसका उद्देश्य रेलवे का उपयोग करके स्थानीय उत्पाद की आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बनाना है।


वन स्ट्रेशन वन प्रोडक्ट के माध्यम से वोकल फॉर लोकल के तहत आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हो रहा हैं वहीं स्थानीय लघुकार, कारीगरों, हस्तशिल्पों की आय में वृद्धि भी हो रही है तथा स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी मदद मिल रही है। यात्रीगण इन स्थानीय स्वदेशी सामान की खरीदी कर इस कार्य में लगे कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प कपड़ा और हथकरघा, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद आदि स्थानीय उत्पादों के बिक्री के लिए स्ट्रॉल संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति अथवा उत्पादक सम्बंधित रेलवेस्टेशनों के स्टेशन प्रबंधक के पास आवेदन कर इस अवसर का लाभ ले रहे हैं।


उपरोक्त के अलावा आज माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा अन्य रेल सेवाओं / परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के अंतर्गत राजनांदगांव कलमना तीसरी लाइन परियोजना के सम्बंधित निर्माण कार्य जिसके तहत लगभग 30 किमी रेलखंड (सालवा-कन्हान-कामठी एवं धनौली-आमगांव-गुदमा) तथा सिवनी, केवलारी व केलजर स्टेशन पर उपलब्ध गुड्स शेड से सम्बन्धित विकास व अधोसंरचना के उन्नयन कार्य शामिल है।