खबर: कानपुर मैं मैनावती मार्ग पर तीन नाबालिक बच्चों ने बाइक से एक युवक को मारी टक्कर।
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मैनावती मार्ग पर तीन नाबालिग बच्चोँ अबू, शाकिब, रेहान ने मैनावटी मार्ग पर पीड़ित बबलू क़ो अपनी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके बाद बबलू को परिजन हैलत ले गए जहाँ इलाज चल रहा है।
थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक सुरेंदर कुमार ने तत्काल पहुंचकर पीड़ित की यथावत मदद की और विधिक कार्यवाही करी।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर