मां काली मंदिर प्रांगण पर चल रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर भरत चरित्र की कथा का वर्णन कथा वाचिका के द्वारा किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

मां काली मंदिर प्रांगण पर चल रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर भरत चरित्र की कथा का वर्णन कथा वाचिका के द्वारा किया गया : NN81

15/03/2024 | मार्च 15, 2024 Last Updated 2024-03-15T08:02:39Z
    Share on

 लोकेशन


नौरोजाबाद// उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट


मां काली मंदिर प्रांगण पर चल रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर भरत चरित्र की कथा का वर्णन कथा वाचिका के द्वारा किया गया।



 उमरिया जिले के करकेली मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 मां काली मंदिर प्रांगण शिव मंदिर के सामने चल रही श्री राम कथा के आज सातवें  दिवस पर अयोध्या धाम से आई हुई कथा वाचिका देवी चंद्रकला जी के द्वारा श्री राम कथा पर भरत- चरित्र की कथा का वर्णन किया गया ,भरत चरित्र की कथा पर अपने भाई श्री राम श्री राम प्रभु के लिए भरत का असीम स्नेह अनंत प्रेम भरत और राम में कथा में बतलाया गया


  कथा श्रवण कर श्रोताओं को श्री राम भगवान का भरत के प्रति स्नेह और भरत का श्री राम प्रभु के प्रति निस्वार्थ अंत प्रेम भक्ति की कथा सुनकर अपने जीवन में अनुसरण करने की आवश्यकता है श्री राम कथा पर  क्षेत्रवासी से लेकर जिले एवं दूसरे जिले के लोग भी पहुंचकर कथा का रसपान कर रहे हैं कई सैकड़ो में लोग का कथा श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं कथा श्रवण करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञान सिंह  पहुंचे

कथा समापन पर प्रतिदिन भंडारे का प्रसाद वितरण का कार्यक्रम  भी चलता रहता है।