निरक्षर को साक्षर करने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षर कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

निरक्षर को साक्षर करने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षर कार्यक्रम : NN81

19/03/2024 | मार्च 19, 2024 Last Updated 2024-03-18T18:36:10Z
    Share on

 निरक्षर को साक्षर करने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षर कार्यक्रम 


धार संवाददाता महेश सिसोदिया 




गंधवानी। अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा रविवार यानी आज आयोजित हुई इस परीक्षा में गंधवानी में कुल 3006 महिला पुरुष शामिल होंगे इनमें 2066 महिला, पुरुष सम्मिलित हुए। 15 साल के अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति भी शामिल होंगे 115 केंद्रों पर परीक्षा सुबह 10:00 बजे से होकर शाम 5:00 बजे तक चली उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में 15 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे महिला पुरुष जिन्होंने पढ़ना लिखना नहीं आता उनके लिए ब्लॉक में सामाजिक चेतना केंद्र स्थापित किए। इन लोगों को अक्षर सहित अंकों को ज्ञान दे रहे हैं आज होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी किसी भी समय 3 घंटे उपस्थित होकर शामिल हो सकते हैं  मॉनिटरिंग ब्लॉक से बीआरसी , बीएसी, विकास खण्ड सह समन्वयक एवं जन शिक्षक तथा संकुल सह समन्वयक के द्वारा की गई ।उसी दिन मूल्यांकन पूर्ण करते हुए परीक्षा परिणाम को पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से संबंधित केंद्र के नोडल या शिक्षक द्वारा परीक्षार्थी की समग्र आईडी  के आधार से ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। बीआरसीसी श्री रमेशचंद्र मोलेश्वर, बीएससी गोरेलाल मंडलोई,मांगीलाल सूर्यवंशी, यशोदा परमार, आश जामोद,गंम्भीर सिंह मौर्य, विकास खण्ड सह समन्वयक किशोर गोयल,और समस्त जनशिक्षक, संकुल सह समन्वयक।