विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन वायपस मार्ग पर पड़ा अंधेरा नशेड़ियों ने बनाया अड्डा
वाहन चालक ,पैदल राहगीर सहित रहवासी परेशान
गंज बासौदा*/*नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार खुले में शराब का सेवन करने बालो पर शक्ति के साथ कार्रवाई की जा रही है वही देहात थाना और सिटी थाना बाल निरंतर सड़को पर पैदल भ्रमण कर संदिग्ध स्थानों की चेकिंग भी कर रहा है उसके बाद भी नशेड़ियों के हौसले इतने बुलंद है की रात्रि के समय रहवासी क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठकर
कहीं पर भी शराब पीना शुरू कर देते हैं नशा होने के बाद यह आपस में गली-गली करते हुए एक दूसरे से उलझ जाते हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नशा करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर नशेड़ियों ने नशा करना नहीं छोड़ा जिसके चलते सुनसान क्षेत्र ,बायपास मार्गो से निकलने वाले राहगीरों और रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बायपास मार्ग पर फेला अंधेरा नशेड़ियों ने जमाया अपना अड्डा
नगर पालिका परिषद द्वारा सावरकर चौक से वार्ड नंबर 15 और 16 से मिलने वाली पुलिया पर रहवासी और वाहन चालकों के लिए बायपास का निर्माण कराया गया है जिससे नागरिकों को जाम में फंस कर परेशान ना होना पढ़े, बायपास के निर्माण होने से वाहन चालक पैदल राहगीरों सहित रहवासियों को कई सारी समस्याओं से निजात मिल गया लेकिन रात्रि के समय बायपास मार्ग पर अंधेरा होने के बाद असामाजिक तत्व एक जुट होकर जाम झलकने का काम शुरू कर देते है जिसके चलते वहां से गुजरने वाले पैदल राहगीर वाहन चालक और रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नशा होने के बाद यह लोग आपस में बात विवाद करते हुए आपस में विवाद करते हुए बहा से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए विवाद की स्थिति पैदा करने लगते हैं जिसके चलते अब नागरिकों ने अंधेरे के समय बायपास से निकलना बंद कर दिया है आमनागरिकों ने नगर पालिका परिषद से उक्त बायपास मार्ग पर लाइट लगवाने की मांग की है जिससे उजाला होने पर कोई भी आसाजिकतत्व अंधेरा का फायदा उठाकर नशाखोरी ना कर सके वहीं पुलिस प्रशासन से भी अपील की गई है की रात्रि के समय पुलिस बल द्वारा निरीक्षण कर शराब पीने वाले आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इनका कहना है
उक्त बायपास मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण के साथ विद्युत पोलो को खड़ा करवाया जायेगा लेकिन अभी आचार संहिता लागू है जिसमे कोई कार्य नहीं किए जा सकते आचार संहिता के बाद मार्ग पर लाईट के पोल खड़े किए जायेंगे जिससे आमनागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े
देवेंद्र यादव सांसद प्रतिनिधि
नगर पालिका परिषद गंज बासोदा