रेलवे गेट बना जनता के लिए सर दर्द,स्कूल के बच्चे मरीज हो रहे परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

रेलवे गेट बना जनता के लिए सर दर्द,स्कूल के बच्चे मरीज हो रहे परेशान : NN81

18/03/2024 | March 18, 2024 Last Updated 2024-03-18T05:52:51Z
    Share on

 नैनपुर /मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से 

9399424203


रेलवे गेट बना जनता के लिए सर दर्द,स्कूल के बच्चे मरीज हो रहे परेशान



एंकर - नैनपुर - आइए आज हम रेल प्रशासन ,विधायक,सांसद से जनता की समस्याओं को अन देखा करने का दर्द बयां करते हैं। जैसा की हम देख रहे है आए दिन माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक नई दिशा देने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं।चाहे वो शहरी ,ग्रामीण  सड़क मार्ग हो ,या रेल मार्ग हो हर तरफ पैसा खुल कर दिया जा रहा है ।पर हमारा दुर्भाग्य कहें या किस्मत का खेल कहें।मंडला जिला का ह्रदय कहा जाने वाला नैनपुर नगर जो मंडला जिले का केंद्र बिंदु है जहा देश विदेश से राष्ट्रीय कान्हा नेशल पार्क भ्रमण करने सैलानी आते हैं। आज भी यह नगर की जनता को आवश्यक सेवा के लिए मुंह देखना पड़ रहा है।लगातार प्रधान मंत्री द्वारा रेलवे को सौगात दे रहे हैं ,ओवर ब्रिज,अमृत स्टेशन,यात्रियों को सुविधाओं को देखते हुए।तो क्या हमारे जन प्रतिनिधियों सांसद को लगातार सत्ता पक्ष में मंत्री रहते हुए नैनपुर को एक रेलवे क्रासिंग में जो हो रही तकलीफ नहीं दिखी। आए दिन खुद भी जब अपने कार्यक्रम में दूसरे जिले जाते हैं तो गेट में खड़े नजर आते हैं।जहां  आज पूरे नागपुर डिविजन में चाहे वो बालाघाट हो गोंदिया हो या अन्य हाइवे हो रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज के टेंडर हो गए हैंऔर कार्य भी प्रगति पर है।पर नैनपुर एक ऐसा नगर है जहां अधिकारियों की उदासीनता  केंद्रीय मंत्री सांसद का अनदेखा पन ओवर ब्रिज के लिए तरस रहा है। सलाह कार समिति स्वल्पाहार,चाय में खुश है।अधिकारियों से संबंध खराब ना हों का पूरा ध्यान रखा जाता है।आज नगर का कहो या दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों को ,नगर के बच्चों को ,सीरियस मरीजों को अस्पताल पहुंचने को जल्दी रहती है गेट में घंटों खड़े रहते हैं।हर आधा घंटे पंद्रह मिनट में गेट बंद ।और तो और गेट भी अपनी मर्जी से बंद और खुलता हे कोई टाइम लिमिट नही।भले ही बच्चे स्कूल जाने में लेट हो जाएं,सीरियस मरीज मर जाए,इलाज के अभाव में माता बहनों की डिलेवरी गेट बंद होने पर वहीं हो जाए ,कभी कभी तो यह भी देखा जाता हे की गेट बंद करने की जल्दी में गेट मेन गेट बंद कर देते हैं और बाइक सवार दोनो गेट के बीच फस कर रह जाते हैं जिनको गेट मेनों की अभद्र भाषा का शिकार भी होना पड़ता है।और तो और नियम कानून का वास्ता देकर धमका भी दिया जाता हे।

     इन सभी परेशानियों को देखते हुए नगर की जनता ,नगर से लगे ग्रामीण जनता रेल प्रशासन से स्थानीय विधायक से , सांसद से और नगर के अपने आपको जनता का हितेषी कहने वाले नेताओं से मांग करती है की जल्द से जल्द रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज के लिए प्रयास करें। क्योंकि ओवर ब्रिज तो शेंगसन है पर उसका डीपीआर क्यों नही बना क्यों टेंडर नही लगे ऐसी क्या परेशानी आ गई।अधिकारियों से बात करने पर , सांसद,विधायक से बात करने पर ये चुप्पी साध लेते हैं और नगर के हितेषी अपने पद को बचाकर रखने वाले नेता पीछे से आवाज देते हैं जल्द हो जाएगा।ये नगर हित के दुश्मन हैं।सिर्फ अपना भला देखते हैं।जनता का नही क्योंकि इनकी सांसद ,विधायक की हां में हां मिलाने में ही भलाई हैं।

आने वाले चुनाव में जनता इसका मांगेगी।जनता माननीय प्रधान मंत्री  के पास तक मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज पहुंचाना चाहती है जिससे इस  समस्या से निजात पा सकें।रेलवे के अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं हे जनता की तकलीफ से। जी एम,डी आर एम चुपचाप दौरा कर चले जाते हैं नैनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के नाम पर या कहें पैसा वसूली के नाम पर क्यों की साफ नजर आ रहा है गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य चाहे वो पानी टंकी हो, रोड हो,या अन्य जो कार्य चल रहे हैं ।उनका  निरीक्षण सिर्फ स्टेशन तक सीमित है ।

अब जनता अपना भी मन बना चुकी हे की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से केसे निपटा जाए जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे के अधिकारियों की होगी जो जनता की भावनाओं से खेल रहे हैं,जिनको जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है ।जनता की एक ही मांग है जल्द से जल्द रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज का निमार्ण हो।