खेत पर काम करने गया था किस जिसान करंट लगने से हुई मौत : NN81

Notification

×

Iklan

खेत पर काम करने गया था किस जिसान करंट लगने से हुई मौत : NN81

18/03/2024 | March 18, 2024 Last Updated 2024-03-18T07:08:46Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से 


रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान


ब्रेकिंग न्यूज़


खेत पर काम करने गया था किस जिसान करंट लगने से हुई मौत


पंचनामा तैयार करती पुलिस ।



सोयतकला | लोहारिया गांव में खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन किसान को करंट लगने के बाद बेहोशी की हालत में सोयत स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डाक्टर द्वारा चैकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी मुताबिक रमेशचंद्र पुत्र सीताराम सूतार 48 रविवार को खेत पर काम करने निकला था। मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई।


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के पोस्टमार्टम में आए लोगों ने बताया की रमेशचंद्र अकेला परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पिछले साल रमेशचंद्र का बड़ा लड़का महेश सुतार इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है। कोटा मैं चार माह उपचार के बाद ठीक से चल नहीं पाता है। वहीं दूसरा लड़का भोला की उम्र में छोटा है। ऐसे में रमेशचंद्र की मौत के बाद परिवार के लोग सदमें में है। परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी होगी।