महोबा के इंस्पेक्टर को प्रयागराज पुलिस ने चौकी में ले जाकर जमकर पीटा : NN81

Notification

×

Iklan

महोबा के इंस्पेक्टर को प्रयागराज पुलिस ने चौकी में ले जाकर जमकर पीटा : NN81

18/03/2024 | March 18, 2024 Last Updated 2024-03-18T05:08:42Z
    Share on

 *महोबा के इंस्पेक्टर को प्रयागराज पुलिस ने चौकी में ले जाकर जमकर पीटा, हड़कंप*



प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब मामले सामने आया जहां मामूली विवाद में दरोगा और दो सिपाहियों ने महोबा के इंस्पेक्टर को जमकर पीट दिया। दरोगा और सिपाहियों की पिटाई से इंस्पेक्टर बुरी तरीके से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने पास के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पूरा मामला एडीए पुलिस चौकी में शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार एडीए कॉलोनी निवासी अवधेश मिश्रा महोबा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह करीब 10 साल पहले नैनी एडीए चौकी के इंचार्ज रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात वह खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उस दौरान उन्हे चक्कर आया और वह पुलिस चौकी के बगल एक चबूतरे पर बैठ गये। एडीेए चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने उनसे पूछताछ करना शुरु कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने उनको गाली भी दी जिस पर इंस्पेक्टर ने विरोध किया तो सिपाहियों से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद निरीक्षक को सिपाही चौकी लेकर पहुंचे और वहां मारपीट की। आरोप है कि चौकी पर रहे पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज ने भी उनसे हथापाई की। इस दौरान हुई मारपीट में निरीक्षक को गंभीर चोट आ गईं। घटना के बाद जानकारी निरीक्षक के घरवालों को मिली तो वह भी भाग कर मौके पर पहुंचे और उन्हे शहर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करा दिया।

घटना पर अपना पक्ष रखते हुए घायल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई है। उस मामले को मै अपने अधिकारियों को बताने के बाद कार्रवाई करूंगा। अभी फिलहाल अधिकारियों से बात नही हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा है कि पूरी घटना को वहां के स्थानीय लोगों ने देखा है। जिनके सामने यह वारदात हुयी है। वहां लगे सीसीटीवी से सब उजागर हो जायेगा। वहीं मामले में नैनी कोतवाली इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि अवधेश मिश्रा पुलिस चौकी पर पहुंचकर मौजूद पुलिस कर्मियों से विवाद कर रहे थे। यहां से जाने के बाद कहीं रास्ते में गिरने से उन्हें चोट लगी है। फिलहाल अभी जांच की जा रही है।



महोबा से news naition 81 के लिए सतेंद्र सागर की रिपोर्ट