पुलिस प्रशासन ने संपन्न कराई शांति सभा की बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस प्रशासन ने संपन्न कराई शांति सभा की बैठक : NN81

24/03/2024 | March 24, 2024 Last Updated 2024-03-24T08:09:07Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से




पुलिस प्रशासन ने संपन्न कराई शांति सभा की बैठक



नैनपुर नगर में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा की अध्यक्ष मे हुई शांति सभा की बैठक आगामी रमजान व होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया । होली के दिन नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक लेकर लोगों से सलाह और सुझाव लिए। इस बैठक में सभी समाज के प्रमुख नागरिक शामिल हुए और उन्हें होली और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस दौरान समाज प्रमुखों ने भी अपने-अपने सुझाव रखें और अधिकारियों ने गंभीरता से विचार करने की बातें कहीं।होली के त्योहार में असामाजिक तत्वों के द्वारा अपशब्द कर लड़ाई - झगड़ा और पुरानी दुश्मनी करने  वालों पर रोक लगाने की अपील की गई।  होली का त्योहार सम्मानजनक ढंग से मनाने की अपील की गई।  इसके साथ ही क़ानून को हाथ में लेने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।  कीचड़ और अंडा फेंकना, गाड़ियों में हूटर लगाना, मुखौटा लगाना, गाड़ियों में ट्रिपल सवारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  शांति सभा की बैठक में नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधि पत्रकार व आमजन उपस्थित रहे