नक्सलियों के बंद का दिखा असर : NN81

Notification

×

Iklan

नक्सलियों के बंद का दिखा असर : NN81

30/03/2024 | March 30, 2024 Last Updated 2024-03-30T11:20:42Z
    Share on

 बिग ब्रेकिंग 

 संवाददाता विकास सिंह की खबर बीजापुर से


बीजापुर में नक्सलियों के बंद का दिखा असर भैरमगढ़ बीजापुर भोपालपटनम् के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद ज्ञात हो विगत दिनों नक्सलियों ने 30 मार्च को बीजापुर बंद का आवाहन किया था


पश्चिम बस्तर डिवीज़न के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर जनवरी से लेकर अब तक 15 आदिवासीयो की हत्या का आरोप लगाया है उसने भाजपा सरकार पर फर्जी मुठभेड़ अत्याचार और आदिवासीयो को जल जंगल ज़मीन से बेदखल करने का भी आरोप लगाया है

प्रेस नोट में फर्जी मुठभेड़ को लेकर 30 मार्च को बीजापुर ज़िला बंद का आवाहन किया गया था नक्सली नेता ने कहा था बंद के दौरान एम्बुलेंस अस्पताल व परीक्षा दे रहे छात्राओ के लिये छूट रहेगी नक्सलियों ने परिवहन और व्यापारी को परिवहन संचालन और दुक़ाने ना खोलने की चेतावनी दी थी जिसका असर पूरे बीजापुर में देखने को मिला ।