जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
समाचार
नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने किया पदभार ग्रहण
शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले की संभावनाओं को खोजकर विकास के बेहतर विकल्प पर कार्य करना प्राथमिकता होगी- कलेक्टर
फोटो 01
उमरिया 11 मार्च ं। राज्य शासन द्वारा नियुक्त नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होेने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओ को पात्र व्याक्तियों तक पहुंचाना , योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करना प्राथमिकता होगी। आपने कहा कि जिले मे विकास की संभावनाओं को खोजकर बेहतर विकल्प के माध्यम से विकास को गति प्रदान की जाएगी।
श्री जैन 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। आपने सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वर्ष 1994 में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से सेन्ट्रल सीपीडब्यूडी विभाग मे सेवाएं दी है। इसके पश्चात आपका चयन वर्ष 1996 में राज्य प्रशासनिक सेवा मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ । इसके पूर्व आप संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग भोपाल के पद पर राज्य भवन में, स्वास्थ्य विभाग में तथा उमरिया जिले में पदस्थापना के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव कार्मिक के पद पर पदस्थ रहे है।
क्र०154
नवागत कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया
फोटो 02 03
उमरिया 11 मार्च - नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया । उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने की ओर है ।इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी विभाग प्रमुख अधिकारी विभागीय योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य, उनकी पूर्ति तथा जिन योजनाओ के लक्ष्य प्राप्ति करने में समस्या आ रही हो उसकी जानकारी के साथ आगामी बैठक में आएं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम टी आर नाग, कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
क्र० 155
नवागत कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
फोटो 4 5 6 7
उमरिया 11 मार्च - नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं उनके स्टाफ को समय पर कार्यालय मे उपस्थित रहने, दैनिक कार्य का नियमित रूप से निपटान करने तथा कार्यालयों मे साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एनआईसी केन्द्र उमरिया, एसडीएम कार्यालय, आवक जावक शाखा, कोषालय, निर्वाचन, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, आबकारी विभाग, जनसंपर्क विभाग, खाद्य विभाग, नकल शाखा, भू अभिलेख आदि का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम टी आर नाग, कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
क्र०156
भारतीय वायु सेवा द्वारा समूह वाई गैर तकनीकी मेडिकल असिस्टेंड ट्रेड मे प्रदेष हेतु भर्ती रैली का आयोजन 28 मार्च को परेड ग्राउण्ड भोपाल में
उमरिया 11 मार्च - जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेवा द्वारा समूह वाई गैर तकनीकी मेडिकल असिस्टेंड ट्रेड मे प्रदेष हेतु भर्ती रैली का आयोजन 28 मार्च को परेड ग्राउण्ड भोपाल में किया गया है। भर्ती रैली मे शामिल होने वाले आवेदक उक्त दिवस को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रिपोर्ट कर सकते है । योग्यता से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल ूूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्मबकंबण्पद पर प्राप्त की जा सकती है।
क्र0157
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत पाली में सामूहिक विवाह कार्यक्रम पुराने उत्कृष्ट विद्यालय में 12 मार्च को
उमरिया 11 मार्च । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह , निकाह योजना के तहत पुराना उत्कृष्ट विद्यालय पाली में 12 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियो की डियुटी लगाई गई है । कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु पतरूराम भगत खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत पाली , संत राम प्रजापति ब्लाक प्रबंधक एन आर एल एम, एवं मो० इब्राहिम नोमनी ब्लाक समन्वयक पीएमएवाईजी सभी कार्यो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी सौपे गये कार्यो का समय पर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
क्र०158
नव नियुक्त पटवारियों को प्रशिक्षण देने हेतु
सेवा निवृत्त राजस्व अधिकारी 13 मार्च तक प्राचार्य राजस्वक प्रशिक्षण कार्यालय मे आवेदन कर सकते है
उमारिया 11 मार्च। आयुक्त भू-अभिलेख म०प्र० ग्वालियर के निर्देशानुसार 13 मार्च 2024 से नवनियुक्त पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यालय प्राचार्य राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला उमरिया में प्रारंभ किया जाना है। नवनियुक्त पटवारियों को अध्यापन हेतु प्रशिक्षकों को अधिकतम मानदेय 200 रुपये प्रति लेक्चर (55 मिनट का सत्र) परन्तु प्रत्येक कार्य दिवस हेतु अधिकतम मानदेय 800 रुपये देय होगा। प्रशिक्षण हेतु सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेखा अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर की आवश्यकता है। इच्छुक सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर, जिनकी अधिकतम उम्र 65 वर्ष है। अध्यापन हेतु अपना आवेदन पत्र प्राचार्य राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला उमरिया में 13 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकते है ।
क्र०159
महिला सुरक्षा जागरूकता में सहभागिता निभाने वाले हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को उमरिया पुलिस प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
फोटो 8
उमरिया-महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तरह जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के संयोजक हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के संदर्भ में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र वी स्कूल कॉलेज में जागरूकता अभियान आयोजित कर महिलाओं को महिलाएं अधिकार, पास्को एक्ट,स्कूल-कालेजों में जाकर महिला सुरक्षा, साइबर ठगी, घरेलू हिंसा, यातायात, पाक्सो अधिनियम, छेड़खानी आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।इसी क्रम में पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित व थाना प्रभारी मदन लाल मारवी के द्वारा उमरिया पुलिस स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी मदन लाल मारवी कहा कि वर्तमान में शिक्षा के माध्यम से धीरे-धीरे समाज में जागरूकता आ रही है। शिक्षा केवल ज्ञान नहीं बल्कि जागरूकता का सशक्त माध्यम है। वहीं सभ्य एवं सशक्त नारी समाज के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। महिलाएं जागरूक होकर ठोस निर्णय लेकर ही आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही और युवा आगे आए और महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के संदर्भ में जागरूकता फैलाने का कार्य करें।
क्र.160
एयरपोर्ट निर्माण 16 माह में पूर्ण कर ग्वालियर ने तेजी से कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया- प्रधानमंत्री श्री मोदी
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी किए
श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर मिलने वाली सहायता को बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया गया
अकुशल,अर्द्धकुशल और खेतिहर मजूदरों की मजदूरी में वृद्धि
पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को संबल योजना से जोड़ा जाएगा
उज्जैन, रीवा,सतना, दतिया,गुना और शिवपुरी में भी बनेंगे एयर पोटर्रू केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आम आदमी के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा आरंभ करना उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता हैरू विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर एयर पोर्ट के नए टर्मिनल भवन का हुआ उदघाटन
उमरिया 11 मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 16 माह में ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूर्ण कर ग्वालियर ने देश में द्रुत गति से कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया है, यह देश में तेज गति से हो रहे विकास का प्रतीक है। हमारी सरकार देश के सभी परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। सामान्यजन के लिए विमान यात्रा को अधिक सहज एवं सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हवाई सेवाओं का विस्तार छोटे शहरों तक हो रहा है, इससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी आजमगढ़ उत्तरप्रदेश से देश की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का भी उदघाटन किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण
ग्वालियर एयर पोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदलसिंह कंषाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर तथा संतों का सम्मान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विकास की अनंत यात्रा का अभियान जारी है
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में एक ही स्थान से देश में अलग-अलग स्थानों पर स्थित संस्थानों एवं सुविधाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, जो दर्शाता है कि हमारी प्रतिबद्धता घोषणाओं और शिलान्यासों तक सीमित नहीं हैं, हम विकास को धरातल पर उतारने में विश्वास रखते हैं और इसी के लिए निरंतर कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में विकास की अनंत यात्रा का अभियान जारी है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए हम तेज गति से दौड़ रहे हैं। एयरपोर्ट, हाई-वे और रेलवे जैसी अधोसंरचना के साथ-साथ पढ़ाई, पानी और पर्यावरण से जुड़े कार्यों को भी नई गति मिली है। देश में तेजी से हो रहे नगरीकरण के लिए टीयर-टू व टीयर-थ्री शहरों में आधुनिक अधोसंरचना का विस्तार किया जा रहा है, यही डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है। बढ़ती कनेक्टिविटी से हम युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रहे हैं। सही नीयत और ईमानदारी से काम के परिणाम स्वरूप ही विकास को गति और विस्तार मिलता है।
श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर मिलने वाली एक लाख रुपए की सहायता को 4 लाख रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हर दुःख में हमारी सरकार उनके साथ है। श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में मजदूर भाई-बहन के हित में अकुशल श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 11 हजार 450 रुपए, अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी 12 हजार 446 रुपए, खेतिहर मजदूरों की मजदूरी 9 हजार 160 रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को संबल योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में विमान सेवा विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में नए युग का बदलता भारत विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी हवाई सेवाओं को हवाई चप्पल पहनने वाले की पहुंच में लाने के लिए प्रयासरत हैं। आज का दिन अनेक कारणों से महत्वपूर्ण है। श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर नए विमान तल का लोकार्पण, समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का प्रतीक है। उन्होंने उज्जैन एयरपोर्ट की घोषणा के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना। मुख्यमंत्री डॉ. ने कहा कि प्रदेश में विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा।
ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार ग्वालियर-चंबल सहित उज्जैन के विकास को समर्पित रहा है। महाकाल मंदिर के संरक्षण में श्रीमंत महादजी सिंधिया के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण में ग्वालियर घराने की भूमिका का स्मरण किया। डॉ. यादव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को धूल चटाने वाले विमानों ने भी उड़ान ग्वालियर से ही भरी थी। ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।
15 हवाई अड्डों के एक साथ लोकार्पण ने आज के दिन को ऐतिहासिक बनायारू केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा एक साथ 15 हवाई अड्डों के लोकार्पण और शिलान्यास ने भारतीय विमानन के क्षेत्र में आज के दिन को ऐतिहासिक बना दिया है। ग्वालियर के हवाई अड्डे को मात्र 16 महीने में तैयार कर लोकार्पण भी ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह क्षेत्रीय आकांक्षाओं के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रतिबद्धता और प्राथमिकता प्रत्यक्ष प्रमाण है। इन विमानन परियोजनाओं से यात्री सुगमता में नया अध्याय जुड़ा है, ये परियोजनाएं न केवल देश के कोने-कोने को जोड़ेंगी अपितु देश के सभी भागों को विकसित करने में भी सहायक होंगी।
प्रदेश में होंगे अब 10 एयर पोर्ट
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार किया जा रहा है। ग्वालियर की एयर कनेक्टिविटी देश के प्रमुख शहरों से सुनिश्चित की गई है। ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार 144 एकड़ भूमि पर किया गया है। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। जबलपुर में एक लाख स्क्वेयर फिट के विमान तल का शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश में रीवा,सतना और दतिया में भी एयर पोर्ट बनने जा रहा है। इसके साथ ही उज्जैन,गुना और शिवपुरी में भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश में अब 10 एयरपोर्ट बन जाएंगे। प्रदेश में अब प्रति सप्ताह एक हजार विमानों का आवागमन हो रहा है।
देश में नागर विमानन अधोसरंचना और सेवा का निरंतर विस्तार हो रहा है
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में नागर विमानन की अधोसंरचना और सेवा को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में कोल्हापुर और पुणे, मध्यप्रदेश में जबलपुर और ग्वालियर, उत्तरप्रदेश के छह हवाई अड्डों क्रमशरू लखनऊ, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एवं नई दिल्ली में नए टी-1 टर्मिनल और पंजाब में आदमपुर हवाई अड्डों का उदघाटन कर रहे हैं। साथ ही कर्नाटक में बेलगावी व हुबली और आंध्रप्रदेश में कड़प्पा हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला भी रखी जा रही है।
ग्वालियर एयरपोर्ट क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम देगारू विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उदघाटन ग्वालियर क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम देगा। नए भवन का विकास ग्वालियर की संस्कृति और धरोहरों को शामिल करते हुए किया गया है, जो इस भवन को जीवंत बनाता है। भवन का निर्माण समय सीमा में किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के योगदान का स्मरण भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आम आदमी के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा आरंभ करना उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 31 करोड़ 62 लाख के 257 विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 31 करोड़ 62 लाख के 257 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजलवलकर, विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री व सांसद श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री व सांसद श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, महापौर ग्वालियर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह, जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी एवं श्री कौशल शर्मा उपस्थित थे।
ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन में क्षेत्र की संस्कृति, ऐतिहासिक वैभव और वास्तुकला की झलक दिखाई देती है
उल्लेखनीय है कि देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हुआ है। इसमें ग्वालियर के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक वैभव एवं वास्तुकला की झलक दिखाई देती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 498 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से रिकॉर्ड लगभग 16 माह में टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण किया गया है। अत्याधुनिक उड्डयन सेवाओं से सुसज्जित यह टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधायें देने में सक्षम है। इसमें 16 चौक इन काउण्टर्स, 4 लिफ्ट, 4 पेसेंजर ब्रिज, 6 एक्सरे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है। हवाई अड्डे पर बुनियादी ढाँचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है। वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई एवं अयोध्या के लिये हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।
क्रमांक 161
राजस्व महाअभियान में 30 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण
उमरिया 11 मार्च । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में राजस्व महा अभियान में लम्बित राजस्व प्रकरणों के नामान्तरण, बँटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शे पर तरमीम के निराकरण के लिए 10 मार्च 2024 की अवधि में 30 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। अभियान की राज्य स्तर, जिले स्तर, तहसील स्तर पर प्रतिदिन लंबित प्रकरणों के निराकरण की मॉनिटरिंग के लिये राजस्व महाभियान डैशबोर्ड बनाया गया है, जिससे इस कार्य की सतत समीक्षा की जा रही है।
राजस्व महाअभियान के प्रथम चरण 15 जनवरी से 29 फरवरी तक 26 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का एवं द्वितीय चरण में एक मार्च से 10 मार्च की अवधि में 4 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इस प्रकार कुल 30 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ है।
राजस्व महाअभियान में नामांतरण 3 लाख 23 हजार 16, बंटवारा में 40 हजार 414, सीमांकन में 43 हजार 189, अभिलेख दुरूस्ती में 27 हजार 373 और नक्शा तरमीम में 26 लाख 14 हजार 263 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इस प्रकार कुल 30 लाख 48 हजार 255 प्रकरणों का निराकरण अभियान में हुआ है।
राजस्व अभियान में नामांतरण में अनूपपुर, पांढुर्ना, विदिशा, अशोकनगर, निवाड़ी, दतिया, सीहोर, गुना, हरदा, रायसेन, शिवपुरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर और श्योपुर में शत-प्रतिशत तथा जबलपुर, झाबुआ, सिंगरौली, बुरहानपुर, बालाघाट, नीमच, नरसिंहपुर, बड़वानी, डिंडोरी, खण्डवा, ग्वालियर, सागर और छतरपुर जिलों में 99 प्रतिशत लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार बंटवारा प्रकरण में अशोकनगर, इंदौर, कटनी, झाबुआ, डिंडोरी, पांढुर्ना, शिवपुरी, श्योपुर, सीहोर, हरदा, विदिशा, गुना, रायसेन, दतिया, नीमच और निवाड़ी जिले में शत-प्रतिशत एवं आगर-मालवा, अनूपपुर, खरगौन, ग्वालियर और खण्डवा जिलों में 99 प्रतिशत बंटवारा प्ररकण का निराकरण किया जा चुका है।
राजस्व अभियान में प्रदेश में सीमांकन प्रकरणों में इंदौर, शहडोल, अनूपपुर, अशोकनगर, अलीराजपुर, कटनी, गुना, ग्वालियर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, डिंडोरी, दतिया, देवास, निवाड़ी, नीमच, पांर्ढुना, बुरहानपुर, मंडला, रायसेन, विदिशा, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, सागर, सिवनी, सीहोर और हरदा जिलों में शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकारण अभिलेख दुरूस्ती में झाबुआ, विदिशा, सीहोर और हरदा में शत-प्रतिशत तथा मैहर, छतरपुर और सिवनी जिले में 99 प्रतिशत लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार नक्शा तरमीम में बुरहानपुर, खण्डवा, पांढुर्ना, भिण्ड, विदिशा, झाबुआ, निवाड़ी, मंडला, आगर-मालवा और सिवनी जिला नक्शा तरमीम कार्य में लंबित प्रकरण के निराकरण मंु अग्रणी है।
क्रमांक 162
न्यायमूर्ति श्री सत्येंद्र कुमार सिंह मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ
उमरिया 11 मार्च दृ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने न्यायमूर्ति श्री सत्येंद्र कुमार सिंह को मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री पटेल ने नवनियुक्त लोकायुक्त श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। न्यायमूर्ति श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने न्यायमूर्ति श्री नरेश कुमार गुप्ता का स्थान लिया है।
राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री ए.के शुक्ला, विभिन्न आयोगों के पदाधिकारी, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक163
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
स्व. माधवराव सिंधिया की 79वीं जयंती पर आयोजित भजन संध्या में हुए शामिल
उमरिया 11 मार्च दृ पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया जी की 79वी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अम्मा महाराज की छत्री पहुँचे और भजन संध्या में शामिल हुए। स्व. माधराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर धर्मगुरुओं एवं संतजन का पुष्पहारों से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भजन संध्या में मंत्रीगण श्री नारायण सिंह कुशवाह व श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, श्रीमती संध्या राय, महापौर डॉ शोभा सिकरवार , पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, श्री बालेन्दु शुक्ल, श्रीमती इमरती देवी, श्री भारत सिंह कुशवाह और जन-प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्वालियर- चंबल संभाग के नागरिकगण भजन संध्या में शामिल हुए।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री सिंधिया जी की 79वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हुई भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री राजेन्द्र पारिक एवं उनके साथियों ने सुमधुर एवं भावपूर्ण भजनों का गायन किया।
क्रमांक 164
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो उद्यान में पाँच चीता शावकों के जन्म पर दी बधाई
उमरिया 11 मार्च दृ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में शुरू किया गया श्चीता प्रोजेक्टश् निरंतर सफलता प्राप्त कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कूनो में मादा चीता श्गामिनीश् ने 5 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, इसके साथ ही प्रदेश में चीतों की संख्या अब 26 हो गई है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के हृदय प्रदेश, मध्यप्रदेश में चीतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों एवं कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
क्रमांक165
न्यायालय केवल भवन नहीं न्याय का मंदिर है - राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल
115 करोड़ रूपए की लागत से बने आधुनिक जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण
न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका यह तीनों लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री माहेश्वरी व श्री शर्मा, प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश श्री मलिमथ एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आर्या की गरिमामयी मौजूदगी में हुआ लोकार्पण
उमरिया 11 मार्च दृ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि न्यायालय केवल भवन नहीं होता बल्कि न्याय का मंदिर होता है। मंदिर में आने वाले गरीब, शोषित और जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर न्याय मिले, यह जरूरी है। राज्यपाल श्री पटेल ने रविवार को ग्वालियर में नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री जे. के. माहेश्वरी व न्यायमूर्ति श्री एस. सी. शर्मा, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमथ एवं उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री रोहित आर्या कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।
ग्वालियर को बेहतर वातावरण एवं सुविधाओं के साथ न्यायिक सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 115 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के लोकार्पण अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि हमारे देश की न्यायपालिका श्रेष्ठ है और इसे विश्व भर के देश भी मानते हैं। हमारे देश की न्यायपालिका ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी कई नवाचार किए हैं।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सभी को बेहतर न्याय मिले, इसके लिए कई नवाचार किए गए हैं। बंदीगृहों में बंदियों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसके लिये भी कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल में बंद 12 से 14 साल के बच्चे जिनसे छोटे-छोटे अपराध हो गए हैं और जेल में बंद हैं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये बंदीगृहों में शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाना चाहिए। ग्वालियर में निर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय का नया भवन जरूरतमंदों को न्याय उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका यह तीनों लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ हैं। ग्वालियर में जिला एवं सत्र न्यायालय का आधुनिक भवन बनकर तैयार हुआ है। इस न्यायालय के माध्यम से लोगों को न्याय मिलेगा, साथ ही आधुनिक भवन में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगीं। वकीलों एवं न्यायधीशों को भी अच्छे वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नए भवन के उद्घाटन अवसर पर बारकाउंसिल के माध्यम से वकीलों की सुविधाओं के लिये जो भी मांग रखी गई है उसे राज्य सरकार पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर के लिये आज ऐतिहासिक दिन है। यहाँ पर एक ही दिन में तीन बड़ी सौगातें मिली हैं। नए एयर टर्मिनल, जिला एवं सत्र न्यायालय का आधुनिक भवन और एमआईटीएस कॉलेज के नए भवन के साथ डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा भी आज प्राप्त हुआ है। हम सबके लिये यह गौरव की बात है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि न्यायालय में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति पक्षकार होता है। उसे समय पर न्याय मिले इसकी चिंता हम सबको करना चाहिए। मध्यप्रदेश में न्यायालयीन भवनों के निर्माण के साथ न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के अमृतकाल में ग्वालियर विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज के दिन ग्वालियर को तीन बड़ी सौगातें मिली हैं। ग्वालियर में विशाल एयरपोर्ट, नया न्यायालयीन भवन और एमआईटीएस के नए भवन का लोकार्पण भी हुआ है। साथ ही एमआईटीएस कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा भी प्राप्त हो गया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को आज न्याय की क्षमता, शासन की क्षमता और बौद्धिक क्षमता के क्षेत्र में तीन बड़ी उपलब्धियाँ प्राप्त हुई हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में न्याय का 150 साल पुराना इतिहास है। माधवराव सिंधिया द्वितीय के द्वारा दरबार पॉलिसी लागू की गई थी, जिसके 12 वॉल्यूम थे और सभी क्षेत्रों में न्याय मिले, इसकी व्यवस्था सिंधिया रियासत में लागू की गई थी। सन् 1938 में ग्वालियर हाईकोर्ट भवन का लोकार्पण भी सिंधिया परिवार के महादजी सिंधिया द्वारा किया गया था। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। न्याय दिलाने के क्षेत्र में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ना चाहिए।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री जे के माहेश्वरी ने कहा कि ग्वालियर में जिला एवं सत्र न्यायालय का आधुनिक भवन आज लोकार्पित हुआ है। इसकी शुरूआत 16 साल पहले हुई थी। लेकिन कई कारणों से निर्माण में विलंब हुआ है। आज प्रसन्नता की बात है कि नया आधुनिक भवन बनकर लोकार्पित हुआ है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिये केवल भवन ही नहीं बल्कि न्याय दर्शन पर भी कार्य किया जाना चाहिए। पक्षकार को न्यायालय में समय पर न्याय मिले, इसके लिये विधि अनुसार हम सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। इससे आम लोगों का न्यायालय के प्रति जो भरोसा है वह मजबूत हो सके।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री एस सी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। इसके साथ ही न्यायालयों के भवनों के निर्माण का कार्य भी मध्यप्रदेश में तेजी से हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए, इससे लोगों को समय पर न्याय मिल सके। इसके साथ ही न्यायालयीन दस्तावेजों का कम्प्यूटराईजेशन भी होना चाहिए।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई है। इसके साथ ही न्यायालयीन भवनों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। ग्वालियर का नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहाँ पर पक्षकार को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और उसे तत्परता से न्याय भी प्राप्त हो सकेगा। मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण किया गया है। विजन 2047 के अंतर्गत हम सब कार्य कर रहे हैं, इससे न्यायालयों में प्रकरण लंबित न हों।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उच्च न्यायालय ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री रोहित आर्या ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाओं के साथ न्यायिक सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्वालियर में 115 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से 69 हजार 584 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय का निर्माण किया गया है। भूतल सहित पाँच मंजिला इस भवन में वास्तु, सांस्कृतिक एवं स्थापत्य शैलियों को संजोया गया है। उन्होंने नए भवन के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश बारकाउंसिल के चेयरमेन श्री प्रेमसिंह भदौरिया और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट श्री पवन पाठक ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में यह भी रहे उपस्थित
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में न्यायाधीशगण और अधिवक्तागण भी समारोह में शामिल हुए।
नए भवन का किया अवलोकन
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से नए भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया और नए भवन का अवलोकन भी किया।
क्रमांक166
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
एमआईटीएस कॉलेज में श्रीमंत माधवराव सिंधिया नॉलेज सेंटर का उदघाटन
डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने पर भव्य आयोजन
उमरिया 11 मार्च दृ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा मिला रही है। मध्यप्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं को उच्च स्तर तक ले जाना है। प्रदेश सरकार तकनीकी संस्थानों को आईआईटी के समान उन्नत बनाने का प्रयास कर रही है। इस महाविद्यालय को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। कॉलेज के लिए एक हर्ष का विषय है। डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने से यह ऑटोनोमस रूप से कार्य करेगा। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़े और देश में अपनी सेवाएँ दें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस ग्वालियर को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया नॉलेज सेंटर का उदघाटन किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमआईटीएस के लिए यह गौरव का दिन है। संस्था के संथापकों का सपना साकार हो गया है। इस संस्था के नौजवानों ने कई क्षेत्रों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। ग्वालियर में माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की नवीन इमारत का लोकार्पण किया जा रहा है। यह आधुनिक तकनीकयुक्त सुविधा से संस्थान के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस संस्थान में आने वाले युवाओं को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के क्षेत्र में पारंगत किया जाएगा। अच्छी क्लास शुरू होगी। अन्य सभी सुविधाएं उन्हें प्राप्त होगी।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से महान व्यक्तित्व जुड़े है। माधवराव सिंधिया और विजयाराजे सिंधिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। युवाओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल रही है। कई महान व्यक्तित्व इस संस्थान से निकले हैं। यह खुशी का विषय है कि अब एमआईटीएस संस्थान एक डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में काम करेगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में एमआईटीएस अकेडमी के रूप में ब्लॉक का नया आयाम जुड़ रहा है। यह नॉलेज सेंटर निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। विद्यार्थी इसका लाभ लेंगे और पूरे देश में अपनी सेवा देने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि एम आई टी एस देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिष्ठित स्थान रखता है। इसमें स्व. माधवराव सिंधिया राजमाता विजयाराजे सिंधिया का योगदान रहा है। संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। एमआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पंडित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के बारे में जानकारी दी।
उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक शेजवलकर, श्री प्रशांत मेहता, बोर्ड के अन्य सदस्यगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
क्रमांक 167
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का वर्चुअल किया लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने व्यक्त किया आभार
उमरिया 11 मार्च दृ जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में लगभग 412 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत के नवीन टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोकार्पण किया। जबलपुर एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तंखा, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी, श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे,श्री संतोष वरकड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एयरपोर्ट व हाईवे की कनेक्टिविटी सतत बढ़ रही हैरू उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि एयरपोर्ट की यह भव्य बिल्डिंग शहर के लिए एक बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एयरपोर्ट एवं हाईवे की कनेक्टिविटी सतत बढ़ रही है। देश आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था 11 वें से पाँचवें स्थान पर पहुंच गयी है। भारत शीघ्र ही विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा। जबलपुर महाकौशल का केंद्र है। यहां कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास में तेजी आयेगी। छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो रही है। आने वाले समय में रीवा में भी हवाई उड़ान शुरू होने वाली है।
जबलपुर की कनेक्टिविटी में सतत विस्तार हो रहा है- मंत्री श्री सिंह
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कभी जबलपुर की छोटीसी हवाई पट्टी पर गायें चरा करती थी। जबलपुर में एयर डेक्कन, स्पाईस जेट, किंगफिशर, अलायंस एयर और इंडिगो की सेवाएँ हैं। जबलपुर कई शहरों से सीधे हवाई सेवा के माध्यम से जुड गया है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जो सपना देखा था, जिसके लिये वे सदैव प्रयासरत रहे, वह आज सामने है। नवीन टर्मिनल भवन में स्थानीय धरोहरों की झलक है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच से जबलपुर का विकास हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर में जूलॉजिकल पार्क, एयरपोर्ट के साथ 460 करोड़ की रेलवे की अत्याधुनिक सुविधाजनक नई बिल्डिंग भी शीघ्र बनेगी।
क्रमांक168