छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- रेलवे का समान पार करने वाले आरोपी गिरफ्तार, बांगो पुलिस की कार्यवाही
क्षेत्र मे हो रहे लगातार चोरी के बाद पुलिस हरकत मे हैँ, और दिनों दी दबीस देकर कच्ची शराब की बिक्री व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रहि हैँ, इसी दरम्यान बांगो पुलिस द्वारा बांगो थाना अंतर्गत रेल कॉरिडोर निर्माण का कार्य चल रहा जहाँ लोहे की चोरी होने की शिकायत लगातार मिल रही थी, वही 9 मार्च को सूचना मिली की आमाटीकरा मातीन से लगभग रात 1:00 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलवे साइड निर्माण से सरिया, लोहे का चैनल, युजैक एवं स्क्रैप जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए हैँ वह चोरी हो गई, रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस तहकीकात मे सूचना मिली कि चोरी के आरोपी आमाटिकरा गांव में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देखकर रामशरण राय उर्फ गोजे / मोहनलाल, उम्र 53 वर्ष पकड़ा और बाकी दो आरोपी फरार हो गए, बांगो पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया और फरार आरोपियों की तलाश जारी है, उक्त कार्रवाई कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश व मार्गदर्शन पर बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सुखलाल सिदार, इतवार सिंह कंवर, बीएन पाल, महासिंह धुर्वे की अहम भूमिका रही।