नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
महिला ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची पुलिस,
कारण अज्ञात, मामला संगीन,जांच में जुटी पुलिस
एंकर - नैनपुर - आज सुबह नईपुर के वार्ड नंबर 14 के सीताराम तोला में एक महिला द्वारा अपने घर में फांसी पर लटकी हुई हे ऐसा मेहल्ले के दशरथ यादव के द्वारा वार्ड पार्षद लक्ष्मी ऊइके को दी गई।जिस पर पार्षद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की मार्तिका जिसका नाम तिजिया बाई पति अशोक बरमैया हे जो को अपने मकान्नमे फांसी के फंदे में लटकी है।जिस पर मौके पर तत्काल थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा एस आई रमेश इंगले और एक महिला कांस्टेबल को निर्देश देकर जांच के लिए भेजा गया।जहां पुलिस के द्वारा वार्ड वासियों ओर वार्ड पार्षद के सामने शव को फंदे से उतर कर बाहर लाया गया उसके बाद सबके सामने पंच नाम बनाकर शव को सिविल अस्पताल नैनपुर भेजा गया जहां शव्बका पोसमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया।
बताया गया की मृतिका घर में अपने बेटे के साथ अकेली थी और बेटा जिसकी उम्र लगभग दस बारह साल होगी जो की दिमाग से भी कमजोर है जिसका पति अशोक बरमैया जो की होली के एक दिन पहले याने 23/3/2024 को सुबह अपने घर भरवेली त्योहार मनाने गया था। पति के आने पर उसके पति के द्वारा बताया गया की एक बार और वार्ड नंबर एक में भी मृतिका द्वारा फांसी लगाने का प्रयास किया गया था जिसे उसके पति के द्वारा रस्सी काटकर बचा लिया गया था और उसके बताए अनुसार पत्नी हमेशा कहती थी फांसी लगा कर मर जाऊंगी ।बनी मजदूरी कर ये अपना पेट पालते हैं। जैसा की मोहल्ले वालों के द्वारा बताया गया की दोपहर तक एक दिन पहले घर में देखी गई है।उसका पति जो की दो दिन पहले अपने घर भरवेली गया था त्योहार मनाने।जिसको पुलिस ने सूचना देकर बताया की तुम्हारी पत्नी ने फांसी लगा लिया है जिसे सुनकर वो सीधे अस्पताल पहुंचा जहा पुलिस के द्वारा ज्ञान लेकर पूछ तांछ की जा रही हे।
वाइट - 1- सूचना देना वाला दशरथ यादव पड़ोसी।
2- अशोक बरमैया मृतिका का पति।