नैनपुर/,मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
समरसा कॉलेज में हुआ महिला दिवस में महिलाओं का सम्मान
एंकर - आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नैनपुर के निवारी में स्थापित समरसा इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज में कॉलेज की छात्राओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जहां केक काट कर और तिलक वंदन कर पुष्पगुच्छ के से कर छात्राओंका सम्मान किया गया।उपस्थित अथिथिगड़ों का भी समान किया गया । जहां कॉलेज का समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं। जहां डॉक्टर ज्योति सिंह और अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए और छात्राओं को आज के परिवेश में पहनावे को लेकर चिंतन करने को कहा गया।जिससे हम अपनी संस्कृति को जीवित कर समाज में सम्मान से रहकर एक नए युग को शुरुवाद करें। साथ ही रोटरी इंटरनेशनल ड्रीम पोलियो मुक्त विश्व संदेश में रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन ने समरसा इंस्टिट्यूट में पत्रकार बंधुओ के साथ पोलियों मुक्त विश्व का संदेश छात्राओं को दिया।
वाइट -1-संध्या लोधी
2 - मोहन झरिया