उद्यानकी फसलों की खेती देखने और समझने 50 किसानों का दल राजस्थान रवाना
किसानों के दल को कलेक्टर श्री सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
जिला उद्यानकी एवं खाद्य संस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत जिले के 50 किसानों का दल राजस्थान भ्रमण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 50 किसानों का यह दल 5 दिनों तक उड़ान की फसलों की खेती के बारे में जानकारी लेंगे। जिलें के किसान अन्य राज्यों में उद्यानकी फसल पैधावार एवं उन्नत खेती के तौर तरिके जानने के लिए यह दल भेजा गया है ।