*पत्रकार के साथ अभद्रता को लेकर जिलाधिकारी व एसपी को ज्ञापन सोपा गया*
*वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के मथुरा गेट चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों ने की थी पत्रकार के साथ अभद्रता*
मथुरा के पत्रकार साथियों ने बुधवार को वृंदावन में पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर जिलाधिकारी महोदय और एसएसपी महोदय के नाम से ज्ञापन दिया।
पत्रकारों ने एक सुर से मांग की, आखिर इस तरह पुलिस का रवैया पत्रकार साथी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । इस पर जिलाधिकारी व एसएसपी महोदय को संज्ञान लेना चाहिए।
ज्ञात हो की 26 फरवरी 2024 को तथा कथित एसओजी और मथुरा गेट चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के ऊपर घूस मांगने का आरोप महिला के द्वारा लगाया गया था। जिसकी कवरेज को गए पत्रकार के साथ चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की थी, जिसकी जानकारी पुलिस महकमें को होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके बाद आज पत्रकार संगठन ने मिलकर जिलाधिकारी और एसएसपी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
एवं तथाकथित एसओजी व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है कि आखिर मथुरा में ऐसे कितने तथा कथित एसओजी और पुलिस मिलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
जिलाधिकारी व एसएसपी महोदय को ज्ञापन सौंपने में पत्रकार संगठन से उपजा के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु, मुकेश गुप्ता प्रवीण मिश्रा गोपाल चतुर्वेदी विवेक चतुर्वेदी, आरती शर्मा, आशुतोष शर्मा, दीपांशु राठौर आदि मौजूद थे