छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी की बैठक, पोड़ी आदिवासी भवन मे आयोजित
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने पोड़ी उपरोड़ा आदिवासी भवन मे बैठक आयोजित की, जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर कोराम के नेतृत्व मे आयोजिए बैठक जहाँ जमीन से जुड़े समस्याओ के मुद्दे को लेकर प्रत्येक आम जन तक कैसे पहुंचे इस पर विचार मंथन किया गया, वही जल-जंगल जमीन के मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव लड़ने की बात कही गई। बैठक मे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के क्षेत्रीय नेताओ के साथ साथ स्थानीय आम जन उपस्थित रहे।