पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा जानिए आरोपी कोन क्योंं की हत्या : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा जानिए आरोपी कोन क्योंं की हत्या : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T05:57:53Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

जानिए आरोपी कोन क्योंं की हत्या



एंकर - नैनपुर थाने के अंतर्गत 2/3/2024 को ग्राम पायली कें पटेल टोला में कुंए में एक लाश तैरती हुई मिली थी  जिसकी सूचना पर थाना नैनपुर की टीम थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के मार्गदर्शन में और पुलिस अधीक्षक रजत सिंह सकलेचा के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की ओर टीम मौके  पर पहुंची थी ।लाश की पहचान धीरसिंह पिता रूपसिंह के रूप में हुई थी।जिसके गले में दोनों तरफ कट के निशान थे साथ में पेट में भी घाव के निशान थे।ग्राम वासियों से पूछताछ की गई थी।पुलिस को शुरू से ही मृतक की पत्नी पर जी शंका थी।बताया  गया की मृतक के घर के पास ही tlab ही जहां नैनपुर निवासी गणेश नंदा के द्वारा तलब में मछली पालन और सिंघाड़े लगाया जाता था जिसका  मर्तक धीर सिंह के यहां आना जाना था।मृत कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और  गणेश को घर आने जाने को लेकर मना भी किया था जिस कारण उसकी अपनी पत्नी मैहरे बाई के साथ लगातार झगड़ा चल रहा था यह बात गणेश को नागवार गुजरी और उसने मर्ताक की पत्नी के साथ प्लान बना कर  दिनांक 28/2/2024 की रात घाट लगा कर शिशुपाल के खेत के पास बने कुंए  के पास बैठ गए ,जब धीरसिन्ह दारू पीकर घर लोट रहा था तभी दोनो ने मिल कर बके से गले में और पेट में वार कर उसको मार कर कुंए में फेंक दिया था ।जो की पुलिस के द्वारा पूछने पर जुर्म कबूल किया और पूरी वारदात  बताई।जिसमे चौकाने वाली बात निकल कर आई।हत्या की आरोपी मृतक को पत्नी और उसके करीबी मित्र नंदा निकला जिन्होंने मिलकर मृत धीर सिंह को रास्ते से अलग कर दिया।मृत की पत्नी मैहरे बसी और गणेश नंदा ही मुख्य आरोपी निकले।जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 174 और धारा 302 के तहत मुलहजा कराकर रिमांड में लेकर जेल भेज दिया।इस पूरी कार्यवाही में एस डी ओ पी पियूष मिश्रा,थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के साथ स्टाफ को पूरी टीम शामिल रही।इस केश में मुख्य रूप से 

एस आई रमेश इंगले

,एस आई विनोद साव,

एस आई सलमान कुरेशी,

एस आई विश्वकर्मा

 , एस आई राजेश सेवैवार,सिपाही सुनील कुमार की भूमिका रही।


वाइट - एडिशनल एस पी अमित वर्मा मंडला ।