ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश : NN81

17/03/2024 | मार्च 17, 2024 Last Updated 2024-03-17T05:52:53Z
    Share on

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, विदिशा

मध्यप्रदेश शासन

समाचार 


ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश



विदिशा, दिनांक 16 मार्च 2024

   मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों पर ग्रीष्मकाल में जिलों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं के संबंध में आज भोपाल द्वारा आयोजित व्हीसी के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

   उपरोक्त बैठक में ग्रीष्मकाल के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने हेतु क्या-क्या तैयारी की गई हैं के संबंध में संवाद के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है तो इस हेतु हैंड पंप के खनन सहित अन्य जल स्रोतों के माध्यम से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में नगरीय क्षेत्र में भी जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है वहां पर पहले से ही चिन्हांकन कर टैंकरों से पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

    विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यांत्रिक श्री एसके साल्वे व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति के संबंध में दिए निर्देश -

   कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान विदिशा जिले में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु अपने चेंबर में आयोजित बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिला व जनपदवार शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित करने के लिए कहा है जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हांकन कर पूर्व में ही एक्शन प्लान तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि अभी से ही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की जानकारी एकत्रित करें विदिशा के सिरोंज क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें जिन क्षेत्रों में हैंडपंपों के सुधारीकरण की आवश्यकता है वहां इन कार्यों को पूरा करें, टैंकर परिवहन हेतु व्यवस्था की जाए के निर्देश भी दिए गए हैं।

क्रमांक 110

------------------------------------------



विदिशा से मचल सिंह की रिपोर्ट