*थाना पार्वती पुलिस नें नाबालिग बालिका को जलगांव महाराष्ट्र से दस्तयाब कर माता पिता के सुपुर्द किया*
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा अपराध क्र 116/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है ।
घटना क्रम – दिनाँक 12.03.24 को फरियादिया नि. रुपाहेडा थाना पार्वती जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया की मेरी नाबालिक लडकी कोई व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में विवेचना के दोरान अपहतृ (नाबालिग) बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा तलाश हेतु मुखबीर लगाए गए । मुखबिर एवं तकनिकी आधार पर पता चला की अपहतृ बालिका जलगांव में है जिस आधार पर टीम को जलगांव महाराष्ट्र रवाना किया गया। जहाँ पर अपहर्ता की तकनिकी जानकारी अनुसार सुप्रीम कालोनी जलगांव से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा, सउनि अशोक श्रीवास्तव, प्रआऱ 50 जगदीश, प्र.आर. सुशील साल्वे आर 433 सोमपाल वर्मा, 801 अरुण परमार आर. 826 सचिन आर, आर. 810 गोपाल , म.आर 756 रंजना सै. 137 जितेन्द्र एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।