छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- मोरगा हसदेव नदी मे ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिरी, ड्राइवर की मौत मोरगा चौकी का मामला
अंबिकापुर से कटघोरा की ओर जा रहि ट्रक हसदेव नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिर गई, हादसे से ड्राइवर की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक ड्राइवर सीट पर ही फसा हुआ था निकल नहीं पाया, वही बिना क्रेन साधन के ड्राइवर को निकाल पाना सम्भव नहीं था, पुलिस द्वारा निकालने का प्रयास करते करते ड्राइवर ने दम तोड़ दिया, सुबह फसे हुए मृतक ड्राइवर को जेसीबी की मदद से निकाला गया, घटना देर रात की हसदेव नदी पुल की हैँ, वही मोरगा चौकी पुलिस मर्ग क़ायम करते हुए विवेचना कर रहि हैँ।