SP ने बदमाश पर किया 10 हजार का इनाम घोषित: NN81

Notification

×

Iklan

SP ने बदमाश पर किया 10 हजार का इनाम घोषित: NN81

13/03/2024 | मार्च 13, 2024 Last Updated 2024-03-13T18:06:03Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान


खबर



आगर मालवा: SP ने बदमाश पर किया 10 हजार का इनाम घोषित


आगर जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने थाना सोयतकलां के अपराध क्रमांक-32/24 भारतीय दण्ड विधान की धारा 363 में अपहर्ता सोनिया पिता हरिशंकर निवासी साल्याखेड़ी की दस्तयाबी व फरार संदेही आरोपी रमेश पिता अमरलाल मेघवाल की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की है। जो कोई व्यक्ति, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अपहर्ता एवं फरार संदेही आरोपी के संबंध में सूचना देगा उसे घोषित ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।