विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
सल्गन---- 12 लोगों ने देह दान का संकल्प लिया।
विदिशा जिले में 12 लोगों ने देह दान का लिया संकल्प मृत्यु के उपरांत मृत शरीर का देहदान और नेत्रदान हो सके इसके लिए संकल्प लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और 12 व्यक्तियों ने संकल्प पत्र भी भरा है समाज सेवी विकास पचोरी द्वारा देहदान नेत्रदान एवं रक्तदान के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिले के जागरूक नागरिक शेरपुरा विदिशा स्थित सेवा घर आकर स्वेच्छा से अपनी देह का दान की वसीयत दिखते हैं
जिसमें यह जिक्र रहता है कि उनकी मृत्यु के बाद इनके मृत शरीर को मुक्तिधाम ना ले जाकर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया जाए जिससे शरीर के अंग पीड़ित मरीजो के काम आ सके।