*ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग समाचार*
*लोकसभा निर्वाचन-2024*
*दुर्ग नगर निगम के सभागार में वाहन प्रभारियों को दिया प्रशिक्षण*
दुर्ग 18 अप्रैल 2024/ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64, दुर्ग द्वारा आज नगर निगम सभागार में प्राचार्यों, प्रधान पाठको, संकुल समन्वयक की बैठक ली। सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं तथा शौचालय, पानी, रैंप, प्रकाश व्यवस्था, सहित दरवाजे, खिड़की, दरवाजे में कुंडी आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने, प्रतिदिन संस्था में जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित कार्य के लिए अवकाश दिनों भी शाला खोलने, दो-दो कर्मचारियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर शाला में डिस्प्ले करने, फर्नीचर व्यवस्था उपलब्ध कराने, स्काउट गाइड, रेडक्रॉस के छात्रों का नाम वैलेंटियर के रूप में नियुक्त करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।