थाना पठारी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया अंधे कत्ल का पर्दाफास, तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

थाना पठारी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया अंधे कत्ल का पर्दाफास, तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार : NN81

06/04/2024 | April 06, 2024 Last Updated 2024-04-06T10:29:50Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन पठारी

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा



    स्लगन थाना पठारी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया अंधे कत्ल का पर्दाफास, तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार

    



कुरवाई ग्राम बिसराही मे हिनोता डेम के सर्विस रोड के किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना प्राप्त है, सूचना की तहकीकत/तस्दीक हेतु तत्काल थाने से हमराह बल के रवाना हुआ, मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली, स्थानीय लोगो से पूछताछ की गई कोई जानकारी नहीं होने पर आसपास के सभी थानो मे उक्त लाश की फोटो साझा की है, कुछ समय उपरांत थाना खुरई शहर जिला सागर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त मृतक के परिजन थाना खुरई मे सुरेन्द्र राजपूत की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए है, परिजनो के घटना स्थल पर पहुचे के उपरांत उनके द्वारा उक्त लाश की शिनाख्तगी सुरेन्द्र पिता स्व. जगदीश राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मुहली मुहक्कम हाल महावीर वार्ड, खुरई जिला सागर के रूप मे की गई, सूचना से वरिष्ठ अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया, परिजनो की रिपोर्ट पर से थाना पठारी मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 52/24 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चौबे के मार्ग दर्शन मे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कुरवाई श्री मनीष राज के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपी की पतारसी मे टीमो को गठित कर रवाना किया गया, खुरई रवाना सुदा टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो एवं मुखबिरो द्वारा सूचना प्राप्त हुई की cctv कंट्रोल रूम खुरई मे मृतक के साथ आरोपी को देखा गया गया है, श्रीमान एसडीओपी महोदय के आदेशानुसार तत्काल सभी टीम खुरई रवाना हुई, श्रीमान एसडीओपी महोदय खुरई, शहर थाना प्रभारी, ग्रामीण थाना प्रभारी स्थानीय पुलिस की मदद से काफी मसक्कत के बाद सीसीटीवी फोटेज मे दिखे आरोपी की पहचान खुरई निवासी राकेश पटेल के रूप मे की गई, मुखबिरो की मदद से आरोपी राकेश पटेल को तलाश किया गया। जो अपने अन्य दो साथियों के साथ उसके घर पर मिला। जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जो बताया कि मुहली मुहक्कम जिततू उर्फ जितेंद्र राजपूत के कहने पर अपने राकेश पटेल और नमन गुप्ता के साथ मिलकर सुरेन्द्र की हत्या कर घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया गया, तकनीकी संसाधनो से घटना के मुख्य आरोपी जित्तू उर्फ जितेंद्र राजपूत से पूछताछ पर बताया कि "मैंने पुरानी रांजिस जिसमे मृतक सुरेन्द्र राजपूत उसके पिता जगदीश राजपूत की हत्या के अपराध में महत्वपूर्ण गवाह एवं मुख्य फरियादी था इसके चलते सुरेन्द्र राजपूत की हत्या करने का सोचा था एवं घटना को अंजाम देने के लिए साथियों की जरूरत हेतु मैंने शक्ति बस के ड्राईवर राकेश पटेल निवासी खुरई से दोस्ती की एवं उसका कर्ज उतारने एवं तीन लाख रुपये मे सुरेन्द्र की हत्या करने की घटना को अंजाम देने का तय किया गया, घटना दिनांक 03/04/24 को प्लान के अनुसार मै, राकेश पटेल व राकेश का दोस्त नमन गुप्ता निवासी खुरई के साथ सुरेन्द्र की मो.सा. से उसको लेकर घटना स्थल ग्राम बिसराही हिनोता डेम सर्विस रोड लाये ओर सुरेन्द्र को अत्यधिक शराब पिलाने के बाद नशे की हालत मे उसके गमछे से उसका गला दबाया एवं छाती पर लात रखकर वही पास मे पड़ा पत्थर उसके सिर पर पटक दिया जिससे सुरेन्द्र घटना स्थल पर ही मर गया फिर वह से हम तीनों लोग निकल आए" आरोपीगण के जुर्म कबूलने के बाद आरोपीगण से मुताबिक धारा 27 भा.सा.अधि. के मेमो. के साक्ष्य जप्त किये गये। आरोपीगण गण व्दारा अपराध धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध घटित करने पर आरोपीगणो की गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।


घटना के आरोपीगण :- 

1. राकेश पिता कामता प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी शर्मा सड़क, कबीर वार्ड, खुरई जिला सागर

2. नमन पिता शिवशंकर गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी गणेश चौराहा, कबीर वार्ड, खुरई  जिला सागर

3. जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता पहाड़ सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मुहली मोहक्कम जिला सागर                       



महत्वपूर्ण योगदान:- श्री मनीष राज SDOP कुरवाई, श्री  सचिन परते SDOP खुरई,  विमलेश कुमार राय थाना प्रभारी पठारी, शशि विश्वकर्मा थाना प्रभारी खुरई शहर, धनेन्द्र यादव थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण

:- थाना पठारी से उनि. कमल किशोर पवार, सउनि. गुरुदत्त शर्मा, प्र.आर. 53 उत्तम सिंह, आर. 343 अरुण तिवारी, आर. 793 चार्लीराम यादव,  आर. 451 हेमंत लोधी, आर. 68 नीरज चौबे, आर. 143 नरेंद्र, आर. 962 दिलीप, आर. 596 विनय, आर. 314 प्रवीण, म.आर. 1018 द्रोपति, म.आर. 951 स्वाति, आर. 827 दीपक मेहरा, आर. संजय भांवर, आर. पुष्पेंद्र   

:- थाना खुरई से आर. 781 धरमदास, आर. 464 प्रदीप, आर. 887 सतेन्द्र, आर. नाहर सिंह , आर. प्रीतम, आर. देवेंद्र यादव, आर. बाबूलाल, आर. लोकेन्द्र, आर. जयेन्द्र सेंगर, 

:- साइबर सेल टीम विदिशा, एफ़एसएल टीम विदिशा की मुख्य भूमिका रही ।