जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
18 /4/ 2024
हेडिंग भाजपा जिला अध्यक्षद्वारा सिंधी समाज को आमंत्रण
गंजबासौदा भारतीय जनता पार्टी के विदिशा जिले के अध्यक्ष श्री राकेश जी जादौन के आमंत्रण पर एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप खटवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर उधाणी कोषाध्यक्ष दिलीप तनवानी सहसचिव राकेश कटारिया एवं पंचायत के सक्रिय मीडिया प्रभारी श्याम वाधवानी के विशेष आग्रह पर....
पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान परम आदरणीया भाभी श्री मति साधना सिंह जी एवं लोकप्रिय विधायक श्री हरि सिंह जी रघुवंशी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश जी जादौन कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह जी सप्रे वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह रघुवंशी ( दिप्पू )एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री देवेंद्र जी यादव ने त्योंदा रोड सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा में पहुंचकर पूज्य सिंधी पंचायत के महामंत्री एवं नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया और अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान सहित उपस्थित सभी नेताओ का पूज्य सिंधी पंचायत आभार व्यक्त करती हैं
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा श्री शिवराज सिंह जी चौहान भाभी जी श्री मति साधना सिंह जी चौहान क्षेत्रीय विधायक श्री हरि सिंह जी रघुवंशी कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह जी सप्रे भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र जी यादव का तिलक कर शाल - श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया
पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक लालचंद वासवानी सत्यपाल तनवानी हेमन दास मघवानी जमीयत राय तनवानी नानक राम माधवानी नरसिंह राय तनवानी भागचंद वासवानी दिलीप मंगवानी कन्हैयालाल वासवानी मालक सिंह खेड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप खटवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर उधाणी कोषाध्यक्ष दिलीप तनवानी संयुक्त सचिव राकेश कटारिया मीडिया प्रभारी श्याम वाधवानी हशमत राय माधवानी मनोज वासवानी राजकुमार मलकानी प्रदीप सोनू तनवानी विशाल तनवानी प्रकाश वाधवानी खेमचंद मेहता संजू मोटवानी हर्ष तनवानी मनोहर लाल वाधवानी रोहित वासवानी चेतन कटारिया भारत वाधवानी दिलीप खिलवानी तरु खिलवानी ऋषि कटारिया सन्नी बलेचा तथा बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर सुरेश तनवानी को बधाइयां दी
उक्त जानकारी पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी श्याम वाधवानी ने दी