तनु जाट ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर महिला सशक्तिकरण की सही मिसाल कायम की : NN81

Notification

×

Iklan

तनु जाट ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर महिला सशक्तिकरण की सही मिसाल कायम की : NN81

18/04/2024 | April 18, 2024 Last Updated 2024-04-18T14:59:28Z
    Share on

 तनु जाट ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर महिला सशक्तिकरण की सही मिसाल कायम की :- कैलाश परमार


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा :- नितांत ग्रामीण परिवेश में पढ़ी-लिखी एवं एक किसान परिवार से संबंध रखने वाली तनु जाट ने देश की महत्वपूर्ण यूपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित कर महिला सशक्तिकरण की सही मिसाल पेश की है। हिंदी माध्यम की विद्यार्थी होने के बाद एवं ग्रामीण स्कूलों में अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए यूपीएससी में चयनित होकर सम्पूर्ण क्षैत्र का नाम रोशन किया है। मेरा विश्वास है की तनु जाट से ओर भी छात्राएं प्रेरणा लेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करेगी। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने ग्राम खाचरोद के सरपंच एवम पटेल शंकर जाट, मेडिकल व्यवसाई डाबर पटेल एवम गैस एजेंसी संचालक राहुल जाट की भांजी तनु जाट पुत्री महेश जाट के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। यूपीएससी में चयनित तनु जाट ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने अपने परिवार एवं मामा परिवार के सहयोग से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी की और मात्र दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उन्होंने कहा कि मेरी यह सफलता सच्ची मेहनत एवं लगन के कारण ही संभव हो सकी है।  आत्मविश्वास एवं परीक्षा की समयबद्ध तरीके से तैयारी की जाए तो यूपीएससी जैसे परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण की जा सकती है। जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान ने   कहा कि तनु जाट ने इस मिथक को समाप्त किया है कि बड़े शहर एवम अच्छे स्कूलों से पढ़कर निकलने वाले  विद्यार्थी ही यूपीएससी में परीक्षार्थी  चयनित होते हैं।


ज्ञात हो कि तनु जाट का हाल ही में आए यूपीएससी के परीक्षा के रिजल्ट 450 वी रैंक मिली है। उनका ग्राम खाचरोद में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें जगह-जगह उनका साफा बांधकर तथा हर मालाओं से सम्मान किया गया। गांव के सभी वरिष्ठ, युवा एवं महिलाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ तनु जाट का अभिनंदन किया। सम्मान समारोह में राम अवतार जाट खंडवा, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, सुनिल प्रगति, पूर्व मंडी डायरेक्टर ठाकुर प्रसाद वर्मा, पूर्व सरपंच शांतिलाल वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र परमार, वीरेंद्र परमार बंसीलाल बॉम्बे, नारायण जाट, अर्जुन पटेल सरपंच बड़झिरी, कमल सिंह चौहान शिक्षक, कमल सिंह ऊमठ शिक्षक एवम ग्रामीणजन एवम रिश्तेदार उपस्थित थे।