कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान का किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान का किया निरीक्षण : NN81

20/04/2024 | April 20, 2024 Last Updated 2024-04-19T18:56:11Z
    Share on

 जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया

समाचार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान का किया निरीक्षण

फोटो 1 2


उमरिया 19 अप्रैल । लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान 19 अप्रैल को जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर हो रहे मतदान का औचक निरीक्षण किया। 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल भवन कुदरीटोला मे बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 214 ,शासकीय प्राथमिक शाला भवन बन्नौदा मे बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 237, शासकीय उमावि भवन करकेली मे बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 197 करकेली, शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन करकेली पष्चिमी भाग के 198 करकेली, विधानसभा क्षेत्र मानपुर के मलियागुडा के मतदान केंद्र क्रमांक 271,272,273 एवं 274 का औचक निरीक्षण किया गया जहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होना पाया गया । 


क्र०234

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान

फोटो 3 4

उमरिया 19 अप्रैल। शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 अजजा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन धरणेन्द्र कुमार जैन ने केंद्रीय विद्यालय के मतदान केंद्र क्रमांक 139 में मतदान किया। पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने मतदान केंद्र क्रमांक 117 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कॉलरी में मतदान  किया । 


क्र० 235