दबंगो की दबंगई के आगे नसमस्तक हुआ गुना पुलिस प्रशासन : NN81

Notification

×

Iklan

दबंगो की दबंगई के आगे नसमस्तक हुआ गुना पुलिस प्रशासन : NN81

05/04/2024 | April 05, 2024 Last Updated 2024-04-05T05:47:10Z
    Share on

 दबंगो की दबंगई के आगे नसमस्तक हुआ गुना पुलिस प्रशासन *(कुशवाहा)* ने लगाए एसआई शर्मा पर लाखों रुपए की घूस लेने का आरोप



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट



नवागत थाना प्रभारी ने जांच कर दिया उचित कार्रवाई करने का आश्वासन


फरियादी कई बार दे चुका है गुना एसपी को शिकायती आवेदन फिर भी नहीं हों पा रहीं हैं कोई सुनवाई


2019 से 2024 आ गई फिर भी नहीं चल पाया अपराधियों पर कानून का हथौड़ा


चार साल हो गए एफआईआर दर्ज होए फिर भी अपराधियों  पर नहीं हो पाईं कोई भी कार्यवाही


काई सालो से पुलिस  प्रशासन के चक्कर काटने पर भी नहीं मिल पाया एक आम आदमी को न्याय


मामला गुना के कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खेजरा चक्क निवासी बुंदेल सिंह कुशवाह का है

हम आपको बता दें कि बुंदेल सिंह कुशवाह ने 11/06/2019 को गुना के कैंट थाने में अपनी 45 बकरियों की चोरी होई थी जो की बुंदेल सिंह कुशवाह को बन्दी बनाकर उनकी 45 बकरियों को चोरा ले गए थी जिसकी शिकायत दर्ज कराई थी मगर जिन लोगों की शिकायत कुशवाह ने की थी उनके नाम 

सोल्या बंजारा, विजय गुर्जर, बबलू बंजारा, गंगोलिया बंजारा आदि हैं लेकिन अभी तक इन लोगों पर गुना पुलीस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई  2019 में शिक़ायत करने के बाद गुना पुलीस ने 2020 में तो एफआईआर दर्ज की संधिप्त अपराधी बनाकर मगर आज तक कुशवाह को कोई न्याय नहीं मिला है आख़िर गुना पुलीस ने अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की ए बहुत बड़ा सबल है

और अगर पुलीस प्रशासन ने कोई कार्यवाही की भी है तो कुशवाह से क्यों छिपाई जा रहीं है आज तक दोषियों पर कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं भ्रेस्टाचार होना उजागर करती है क्या अपराधी इतने दबंग हैं कि पुलीस प्रशासन उनके डर से कोई कार्यवाही करने से कतरा रहा है

बुंदेल सिंह कुशवाह ने कैंट पोलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 मे जयनारायण शर्मा एएसआई ने मुझ से बीस हज़ार रुपए लिए और कहा कि तुम्हारी बकरिओ को पुलिस वापिस दिलवा देगी और वही कुशवाह ने शर्मा को अपराधियों से ₹ 100000 लेने का आरोप लगाया है और कहां है कि शर्मा ने ₹ 100000 लेकर अपराधियों को बचाने का प्रयास किया है इसलिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है कुशवाह ने गुना एसपी और कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है

आज जब दबंग भोपाल ने इस संबंध में केंट थाना प्रभारी दिलीप  राजोरिया से बात की तो उन्होंने कहा कि निश्चय ही इस विषय पर जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी अब देखना होगा कि ख़बर प्रकाशित होने के बाद  दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी