Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही : NN81

 लोकेशन= नटेरन जिला विदिशा मध्य प्रदेश

संवाददाता =महेंद्र रघुवंशी NN 81

थाना नटेरन पुलिस ने की अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही अंग्रेजी व देसी शराब की जप्त 



थाना नटेरन जिला विदिशा


अप. क्र. 122/24,123/24, 124/24 धारा 34 आबकारी एक्ट


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में दिये गये निर्देशों के पालन में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने बालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। SDO (P) बासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया एवं अवैध शराब बेचने बालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।


संक्षिप्त विवरण


01. दिनांक 07.04.24 को पेट्रोल पंप के सामने, मियाखेडी चौराहा पर आरोपी चैन सिंह पिता कुंदन सिंह अहिरवार उम्र 31 साल निवासी ताजखजूरी को पकड़ा तथा 19 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल कीमती 1900/-रुपये की विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।


02. दिनांक 07.04.24 को माता मंदिर के पास ग्राम पायरी पर आरोपी सूरज पिता सहीराम अहिरवार उम्र 50 साल निवासी पमारिया को पकड़ा तथा 25 पाव लाल मदिरा व 24 कार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल 49 पाव कुल कीमती 5150/-रुपये की विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 123/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।


03. दिनांक 07.04.24 को ग्राम खडेर में अस्पताल के आगे पुलिया के पास ऐचदा रोड पर आरोपी गोपाल पिता निरपत सिंह राजपूत उम्र 48 साल निवासी खडेर को पकड़ा तथा 04 बोतल अग्रेजी शराब 08 पीएम व 04 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल कीमती 2500/-रुपये की विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 124/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक रणबीर जाट,उनि शालिकराम प्रजापति, प्रआर 504 हरिओम लोधी, प्र आर 208 अनिल यादव, प्र आर 742 सुनील बघेल, आर रवि जाट, आर 229 धर्मेन्द्र सिंह, आर 611 दीपक पाल, आर 1029 नवदीप शर्मा, आर 738 जयप्रकाश गुर्जर, सैनिक राजपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही


मनोज मिश्रा 

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बासौदा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes