*राम नाम के जाप से देव से महादेव बने भगवान शंकर पं.मोहितरामजी
*रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
भगवान के नाम में इतना प्रभाव होता है कि बड़ा सा बड़ा संकट टल जाता है भगवान शंकर निरंतर दिन रात राम नाम का जाप करते हैं ऋषि वाल्मीकि ने मारा मारा का जाप से भगवान को प्राप्त कर लिया राम से बड़ा राम का नाम जो भी नाम रूपी राम की शरण लेता है वह भवसागर से पर हो जाता है उक्त उद्गार ग्राम पचामा में पूज्य संत धर्म रक्षक श्री श्री 108 पंडित दुर्गा प्रसाद जी कटारे बाबा के सानिध्य में चल रहे श्री मारुति नंदन महायज्ञ में चल रही सप्त दिवस श्री राम कथा के तृतीय दिवस राष्ट्रीय संतकथा व्यास पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किया राम कथा के दौरान भगवान शिव की कथा का वर्णन करते हुए कहा की भगवान शिव संसार के इश्वर है
आदि और अनादि है विश्वेश्वर है त्रंबकेश्वर माहेश्वर है ओंकारेश्वर जब अपनी शक्ति को धारण करते हैं तो अर्धनारीश्वर बन जाते हैं शिव शक्ति की ज्योति का मिलन होता है और यही से सनातन का उदय होता है जहां शिव है वहां धर्म है जहां शक्ति है वहा पूजा है वहां परमात्मा है वहां महात्मा आदि शक्ति मां की कृपा कहीं गंगा कहीं जमुना कहीं नर्मदा के रूप में हमें प्राप्त हुई है यही सनातन का अनंत स्वरूप है आगे कथा में वर्णन करते हुए कहा शिव और शक्ति से सनातन का उदय हुआ है जहां महादेव हैं वहां राम है वहां गौ माता है जहां गौमाता है गोविंद है गंगा है गुरु है वही सनातन है आज हम हिंदू नव वर्ष मना रहे हैं इसलिए संपूर्ण भारतवासी भगवान राम और सनातन की शरण ग्रहण करें यही हर कथा व्यास संत सभी सनातनीयो का लक्ष्य होना चाहिए आज तृतीय दिवस की कथा में बड़े धूमधाम से भगवान शिव पार्वती का विवाह महोत्सव मनाया जाएगा
आयोजन समिति ग्राम पजामा ने संपूर्ण क्षेत्रवासियों से कथा में पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया