शोकाज नोटिस जारी : NN81

Notification

×

Iklan

शोकाज नोटिस जारी : NN81

03/04/2024 | April 03, 2024 Last Updated 2024-04-03T05:58:03Z
    Share on

 शोकाज नोटिस जारी

---


   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने एफएसटी दल में शामिल उपयंत्री, बीआरसी कुरवाई जे.पी. रोहित को निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर शोकाज नोटिस जारी करते हुए अपना स्पष्टीकरण नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नियत समय में जवाब प्रस्तुत ना करने एवं जवाब संतोषप्रद ना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


   उपयंत्री, बीआरसी कुरवाई जेपी रोहित के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत गठित एफएसटी दल द्वारा प्रभावी रूप से पर्यवेक्षण एवं निर्वाचन संबंधी अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु कार्य संपादित किया जाना है, किंतु दूरभाष पर सूचित किए जाने के उपरांत भी एफएसटी की प्रभावी कार्यवाही हेतु स्थल, निर्वाचन कार्यालय कुरवाई पर उपस्थित नहीं हुए हैं, जिससे स्पष्ट है कि रोहित के द्वारा एफएसटी दल के कार्य को गंभीरता पूर्वक ना लिया जाकर घोर लापरवाही बरती गई है जो कार्य के प्रति उदासीनता का घोतक है।



लोकेशन विदिशा (म.प्र.)


संवाददाता मचल सिंह


न्यूज़ नेशन 81 Tv.