युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे के आगमन पर युवा कांग्रेस ने किया गुरसिया मे जोरदार स्वागत, युका महासचिव मधुसूदन के नेतृत्व मे हुई बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे के आगमन पर युवा कांग्रेस ने किया गुरसिया मे जोरदार स्वागत, युका महासचिव मधुसूदन के नेतृत्व मे हुई बैठक : NN81

07/04/2024 | April 07, 2024 Last Updated 2024-04-07T14:49:43Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे के आगमन पर युवा कांग्रेस ने किया गुरसिया मे जोरदार स्वागत, युका महासचिव मधुसूदन के नेतृत्व मे हुई बैठक। 



लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र प्रत्यासी ज्योत्सना महंत को विजयी बनाने युवा कांग्रेस ने एड़ी चोटी लगा दी है, मोदी कि गारंटी इस बार विफल हो इसका भरपूर  प्रयास किया जा रहा है, कांग्रेस द्वारा जारी समाज हित मे घोसणाएं जनताओं के हर घर दस्तक दे इस युवा कांग्रेस कार्य कर रहि है, इसी कड़ी मे युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में गुरसिया चौक के समीप युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे के आगमन पर कार्यकर्ताओ द्वारा जमकर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया, वही कार्यकर्ताओ के साथ बैठक रखी गई जहा भाजपा कि कमर कैसे तोड़े वही कांग्रेस भारी मतों के साथ जीत हासिल करे इसकी योजना कि गई।  


इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, शिवनंदन कुजूर, मंजू खुसरो, विनोद उर्रे,आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा, एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन,महसचिव रामदास महंत, दुर्गा कोल, मनीष कंवर, रुद्र साहू,धनजय राठौर,हर्ष साहू,प्रमोद काकड़े, संध्या श्रीवास, जाया रानी,हिरामती सिदार,आरती नेताम, रोशनी, मनोज उर्रे, छोटू,बिपत, गंगा प्रसाद, देव प्रताप, ओमप्रकाश, रमेश यादव,मोनू सिदार,विक्की दास,मनमोहन,केदार साहू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।