उमरिया बीट के कूप से मनमानी तौर पर जलाऊ लकड़ी विक्रय करने का मामला आया सामने : NN81

Notification

×

Iklan

उमरिया बीट के कूप से मनमानी तौर पर जलाऊ लकड़ी विक्रय करने का मामला आया सामने : NN81

10/04/2024 | अप्रैल 10, 2024 Last Updated 2024-04-10T05:45:11Z
    Share on

 NEWS NATION 81- संवाददाता गजेंद्र पटेल, जनपद बिछिया जिला मंडला l 


स्लग - उमरिया बीट के कूप से  मनमानी तौर पर जलाऊ लकड़ी विक्रय करने का मामला आया सामने 



 

एंकर - पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के अंतर्गत परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया में संचालित उमरिया बीट के कूप से बीट गार्ड के द्वारा निस्तारी उपयोग हेतु जलाऊ  लकड़ी को अधिक दर की कीमत से बेचने का किस्सा निकल कर सामने आया है l जिसमें इस ओर विभाग के समिति सदस्यों व गैर समिति सदस्यों को 800/- आठ सौ रुपये प्रति जलाऊ चट्टा के रेट के दर से विक्रय किया जा रहा हैl लेकिन वहीं देखा जाए तो निस्तार पत्रिका के अनुसार समिति सदस्यों को 473/- रुपये प्रति जलाऊ चट्टा व गैर वन समिति सदस्यों को 488/- रुपये प्रति जलाऊ चट्टा देने का  प्रावधान हीं वन विभाग के कागजों में उल्लेख है l फिर इधर कैसे मनमानी की जा रही है यह प्रश्न सोचनीय है l फिलहाल इस मामले को लेकर बीट गार्ड महिला प्रभारी गीता उइके उमरिया से चर्चा की गईं तो उन्होंने पहले गोलमोल जवाब दिए बाद में बोला कि मेरे द्वारा तो क्षेत्र में 500/- प्रति चट्टा की दर से जलाऊ लकड़ी बिक्री की जा रही है l सुरक्षा समिति उमरिया के अध्यक्ष के द्वारा 800/-  प्रति चट्टा के भाव से लकड़ी बेची गई है l जहाँ इस तरह के कटाक्ष करना जिम्मेदार बीट गार्ड के मुंह से अपने पद का गैर जिम्मदारन को दर्शाता है l वहीं बीट गार्ड और अध्यक्ष के साठ गांठ से इस क्षेत्र में अवैध रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहा है l और तो और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि वन सुरक्षा समिति उमरिया में काष्ठ लाभांश से प्राप्त राशि मे भी जमकर दुरुपयोग किया गया जिसमें 

अध्यक्ष और सचिव की मिली भगत से बिना कार्य कराए ही राशि आहरण कर ली गई है lकई लाखो के काम कागजों में हो गए जहां जांच का विषय बनता है l  


 *एसडीओ (एन डी लोमस )*

 इन्हें फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा गया लेकिन इनका कॉल नहीं लग सका नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर बता रहा l 


 मोबाइल नंबर 94 2479 2827 l 



 कमल सिंह धुर्वे डिप्टी डेंजर l


 इन्हें भी कॉल के माध्यम से संपर्क करना चाहा गया तो इनका कॉल स्विच ऑफ आ रहा है l  


 मोबाइल नंबर 7999725400 l