नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा : NN81

Notification

×

Iklan

नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा : NN81

21/04/2024 | April 21, 2024 Last Updated 2024-04-21T09:34:36Z
    Share on

 लोकेशन नैनपुर

संवाददाता सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203

 21/4/24


*नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा*



सकल दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज नैनपुर द्वारा जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर एवं वर्तमान जिन शासन नायक भगवान महावीर जी के जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से नगर में किया गया। नैनपुर नगर में महावीर जयंती पर सकल दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज नैनपुर द्वारा आज प्रातः श्री जी की शोभा यात्रा निकाली गई जो स्थानीय जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची शोभायात्रा में समाज के सभी वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया, इस दौरान श्री जी का जयकारा, भजन एवं आरती से संपूर्ण वातावरण जैनधर्ममय हो गया। शोभा यात्रा पश्चात जैन मंदिर में श्री जी का सामूहिक जलाभिषेक एवं आरती का कार्यक्रम हुआ।