विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
जनपद शाहजहाँपुर/ बंडा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब महिला के मायके वाले पहुंचे तो उसका शव नीचे पड़ा हुआ था। गले पर चोट के के निशान थे।
मृतका के पिता जगदीश ने उसके पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले में महिला के पति, देवर,नंद,मामा व सास पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। लहा निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी सोनी देवी की शादी छः वर्ष पूर्व में देवकली गांव निवासी ओमिंदर के साथ की थी। सोनी की तीन साल की बेटी भी है। शादी में उन्होंने अपनी बेटी को सामर्थ्य अनुसार जरूरत का सारा सामान देकर विदा किया था।
आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी सोनी को उसका पति ओमिंदर, देवर अवनीश, सास कलावती,नंद भारती, व मामा मुन्ना लाल,नीलेश मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों ने कई बार उससे मारपीट की।
उसके ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के नाम पर पांच लाख नगद लाने के लिए परेशान करने लगे। जब उन्होंने दहेज देने मे असमर्थता जताई तो शनिवार को दहेजलोभियों ने बेटी की हत्या कर दी।
मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति, देवर,सास, नंद,मामा पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
ब्यूरो चीफ देवेंद्र पटेल की रिपोर्ट शाहजहांपुर