जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
30/4/24
हैडिंग-----राहगीरों को भी मतदान का कलेक्टर ने दिया न्यौता।
गंज बासौदा लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि सात मई को विदिशा जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाताओं को मतदान का न्यौता दिया जा रहा है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य स्वंय मतदाताओं को गुलाब का फूल एवं आमंत्रण पत्रिका देते हुऐ पीले चावल से मतदान करने का न्यौता दे रहे है। कलेक्टर स्वंय इस कार्य को मूर्तरूप दे रहे है। प्रातःकाल राहगीरो को उन्होंने मतदान करने का न्यौता पूर्व उल्लेखित विधियो का पालन करते हुऐ दिया है। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई । बाइक रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर हो रहा है तो ठीक वैसे ही अन्य बडे़ कस्बो के साथ-साथ सभी तहसील खण्ड मुख्यालयों पर एक ही दिन एक ही समय पर आयोजित किए जा रहे है इन सबके पीछे मंशा यही है कि विदिशा जिले के सभी 11 लाख छह हजार 123 मतदाताओं तक मतदान करें,का संदेश पहुंचाना ही नहीं बल्कि मतदान प्रक्रिया का पालन करे ताकि विदिशा जिला प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के मामले में जाना जाये।