ग्राम बालीपुर में घर की पवित्रता , शांति एवम खुशहाली के लिए मां गंगा को मना कर लाये : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम बालीपुर में घर की पवित्रता , शांति एवम खुशहाली के लिए मां गंगा को मना कर लाये : NN81

28/04/2024 | April 28, 2024 Last Updated 2024-04-28T10:31:17Z
    Share on

 ग्राम बालीपुर में घर की पवित्रता , शांति एवम खुशहाली के लिए मां गंगा को मना कर लाये।


 इस धार्मिक कार्यक्रम में पाटीदार  समाज के 79 गांव के लोग भी आकर शामिल हुए।


मनावर धार से हर्ष पाटीदार 



विओ :---ऊं नमो गंगायै विश्व रूपिणी नारायणी नमो नमः ।गंगा मैया को रोली, अक्षत ,पुष्प, लाल चुनरी नैवेद्य, धूप, दीप  आदि  अर्पित कर कार्यक्रम   को आगे बडाया।  गंगा माता को मनाकर लाया गया।धार्मिक मान्यताओ के अनुसार  मां गंगा लोगों के पापों का क्षय करके उन्हे एक जीवन मृत्यु के चक्कर से  बाहर निकाल कर मोक्ष प्रदान करती है । गौर महाराज  एवम श्री अरुण भार्गव,  द्वारा मां गंगा स्तोत्र कहा गया। बावड़ी से मटकीयो से पानी  तथा  गंगाजल मिलाकर 11 मटकीयो में डाला गया तथा सभी माताऐ   मां के रूप  मे खेलती हुई आगे बढ़कर वापस रामेश्वर  भाई  के घर में आकर समापन  किया।  राजस्थान से आई भजन व गरबा पार्टी द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लगभग 3 घंटे तक कार्यक्रम हुआ। दो महिलाओ  द्वारा सतत नृत्य गान भी प्रस्तुत करा।