मृतक कैलाश के परिजनों ने एसपी को शिकायत कर पूरे मामले की जाँच की : NN81

Notification

×

Iklan

मृतक कैलाश के परिजनों ने एसपी को शिकायत कर पूरे मामले की जाँच की : NN81

24/04/2024 | अप्रैल 24, 2024 Last Updated 2024-04-24T05:30:53Z
    Share on

 मेरे भाई की मौत एक्सीडेंट से नही उसकी हत्या की गई


मृतक कैलाश के परिजनों ने एसपी को शिकायत कर पूरे मामले की जाँच की, की मांग,एसपी को सौपा ज्ञापन,

सौपे ज्ञापन में कारणों का भी किया उल्लेख


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा । पिछले दिनों लसुलड़िया विजयसिंह हर्राजखेड़ी मार्ग पर जो एक शव मिला था,जिसकी पहचान बाद में कैलाश मालवीय निवासी डोराबाद के रूप में होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर मिले शव को देखने के बाद प्रथमदृष्टया उसकी मौत एक्सीडेंट में होना संभावित माना था। मर्ग कायम कर उसकी जांच शुरू की गई। अब इस मामले में मृतक के भाई कुमेरसिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर से मिल कर एक ज्ञापन सौपा एवं मांग की गई कि मृतक कैलाश मालवीय  की मौत पुलिस एक्सीडेंट में होना बता रही है वो सही नही है,मृतक के भाई 


कुमेरसिंह मालवीय एवं उसके पिता मूलचंद मालवीय का कहना है की हमे पूरी शंका है कि उसकी हत्या की गई है। शंका में परिजनों ने एसपी को सौपे ज्ञापन में कुछ नामो का भी उल्लेख किया है। मृतक के भाई कुमेरसिंह मालवीय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मृतक मेरे भाई का घटना के एक सप्ताह पूर्व उसका मालीखेड़ी के एक व्यक्ति से विवाद हुआ था तथा 6 अप्रैल को सुबाह मेरा भाई मृतक कैलाश मजदूरी पर उसी के साथ ही गया था। 7 अप्रैल को सुबाह पुलिस ने हमे सूचना दी कि कैलाश मालवीय का शव लसुलड़िया विजयसिंह हर्राजखेड़ी मार्ग पर मिला।

मृतक कैलाश मालवीय के भाई कुमेरसिंह मालवीय ने एसपी को की शिकायत में हत्या की जो शंका जाहिर की उसके पीछे जो कारण हो सकते है उसका भी खुलासा किया है। पीड़ित पक्ष का खुला आरोप है कि कैलाश मालवीय की हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया गया है। उनका कहना है कि मृतक का जो शव घटना स्थल पर पड़ा मिला जिसके फोटो भी पुलिस ने जारी किये उसमे मृतक के दोनों हाथ सिर के नीचे है। क्या एक्सीडेंट में दोनों हाथ सिर के नीचे आ सकते है। घटना को दुर्घटना में बदला गया है। आष्टा  पुलिस इसको मानने को ही तैयार नही है।


मृतक कैलाश मालवीय के भाई कुमेरसिंह मालवीय ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मेरे भाई कैलाश की मौत एक्सीडेंट से नही हुई है, हमे पूरी शंका है उसकी हत्या की गई है । इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाये।