किसान गेहूं को फसल बेचने चिंतित अधिकारी अमानक बताकर लेने से कर रहे इनकार : NN81

Notification

×

Iklan

किसान गेहूं को फसल बेचने चिंतित अधिकारी अमानक बताकर लेने से कर रहे इनकार : NN81

07/04/2024 | April 07, 2024 Last Updated 2024-04-07T10:21:05Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


किसान गेहूं को फसल बेचने चिंतित

अधिकारी अमानक बताकर लेने से कर रहे इनकार

किसानों ने खरीदी ना होने पर दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी



एंकर - नैनपुर - किसानों हो रहे परेशान कारण यह ही को शासन के दिशा निर्देश पर  गेहूं खरीदी एफसीआई के द्वारा की जा रही है। किसके तहत उनके दिशा निर्देशों और नियम के अनुसार खरीदी केंद्रों में अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा ही को अनाज में चमक नही है,छिर्री वाला हे, अर्थात  गेहूं मानक नही है।जिस कारण हम गेहूं नही खरीद सकते।जिस पर किसानों ने चुनाव प्रचार में मंडला विधायक के भ्रमण  के दौरान संपर्क कर किसानों ने फसल को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिस पर विधायक मंत्री संपतिया उईके के द्वारा तत्काल कलेक्टर मेडम से बात कर किसानों को फसल खरीदने के निर्देश दिए जिस पर कलेक्टर मंडला सलोनी सिडान के द्वारा संज्ञान में लेते हुए कहा गया की हम संबंधित विभाग को लेटर के माध्यम से खरीदी करने के निर्देश देते हैं।जिस पर किसानों ने अपनी शर्त रखी कि अगर किसानों को फसल नही खरीदी जाती तो हम सभी किसान आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान में हिस्सा ना लेते हुए मतदान का बहिष्कार करेंगे। मौके पर लगभग सौ किसान उपस्थित रहे।

वाइट  - अविनाशसिंह भारत कृषक समाज तहसील अध्यक्ष नैनपुर